Vyas Ji Tehkhana Puja: वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहख़ाने में पूजा-अर्चना के आदेश दिए हैं जिसके बाद बुधवार रात से ही कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर से बैरिकेडिंग हटा दी गई है और वहां पर पूजा अर्चना शुरू हो गई है. काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड के पुजारी ने पूरे विधि विधान के साथ था तहख़ाने की साफ़-सफाई कराई और वहां विराजमान देवी-देवताओं को पुनः स्थापित कर पूजा अर्चना की. 


कोर्ट के आदेश के बाद काशी विश्वनाथ परिसर स्थित नंदी के बग़ल से व्यास जी के तहख़ाने में जाने का एक रास्ता बनाया गया है. जहां तहख़ाने में पूजा अर्चना की गई है. जिसके बाद परिसर में मौजूद भक्तों को प्रसाद दिया गया. अब से व्यासजी के तहखाने में रोजाना मंगला आरती होगी. जल्द ही यहां पर श्रद्धालु में बाबा के दर्शन कर सकेंगे. पूजा पाठ के बीच ज्ञानवापी परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. रात से ही पूरे परिसर में भारी संख्या में फ़ोर्स को तैनात किया गया है. 


ज्ञानवापी परिसर में नियमित पूजा शुरू
बुधवार रात को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर परिसर में स्थित नंदी जी के सामने से लोहे की बैरिकेडिंग हटाई गई और रात में ही पूजा अर्चना की गई है. पूजा को लेकर हिन्दू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "राज्य सरकार ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया है, वहां पर बैरिकेडिंग के जरिए दोबारा से गेट बना दिया गया है. तहख़ाने में जो देवी-देवता विराजमान थे उन्हें फिर से स्थापित कर नित्य पूजा शुरू कर दी गई है. व्यास जी के तहख़ाने में नियमित रूप से पूजा पाठ शुरू हो गई है" 



कोर्ट का ऑर्डर आते ही जिस तरह से रातों-रात तहख़ाने की पूजा शुरू की गई उस पर विष्णु शंकर जैन ने कहा, जिस तरह से रातों रात बिना कोई लिखित ऑर्डर के जरिए व्यास जी के तहख़ाने में पूजा रोकी गई थी, और अन्याय हुआ था, आज उस अन्याय को एक न्याय के तरीक़े से कोर्ट के आदेश के जरिए पूरा किया गया है. 


UP Weather Today: यूपी में अगले 3-4 दिन जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें- मौसम