Gurnam Singh Chaduni on Lakhimpur Violence: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने लखीमपुर पहुंचकर मृतक किसानों के परिवार के साथ मुलाकात की. मुलाकात के बाद चढूनी ने सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर 9 तारीख तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो सभी धर्मों के साथ 12 अक्टूबर को इनके भोग में शामिल हो जाएंगे और सड़क पर उतरकर आवाज उठाएंगे.


लखीमपुर से पीलीभीत लौटते समय पूरनपुर तहसील पहुंचे गुरनाम सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि किसानों को मारने के लिए षणयंत्र बनाया गया है. इतना सब कुछ करने के बाद भी नेता जनता को कुचलेंगे. मंत्री का बेटा ही नहीं मंत्री खुद सहयोगी और दोषी है. ये गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी. चढूनी ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि मंत्री व उनके बेटे सहित सहयोगियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करे.


सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट देगी यूपी सरकार
उधर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज दूसरे दिन भी सुनवाई जारी रहेगी. आज यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट देनी है. कल कोर्ट ने मामले पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. कोर्ट ने घटना का पूरा ब्यौरा मांगा है और अब तक जांच में क्या हुआ है, इसकी भी जानकारी मांगी है.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Violence: आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस ने आज सबूतों के साथ बुलाया, अबतक सिर्फ दो की गिरफ्तारी


Lakhimpur Kheri Violence: आज SC को स्टेटस रिपोर्ट देगी यूपी सरकार, कोर्ट ने मांगा घटना का पूरा ब्यौरा