Sultanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर दौरे के पहले दिन लंभुआ एवं कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनभर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. मेनका गांधी ने लंभुआ में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 66 नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया, जिसके उपरांत श्रीमती गांधी ने प्रतापपुर कमाइचा विकासखंड में 901 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने का स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया. सांसद श्रीमती गांधी ने लंभुआ एवं कोइरीपुर नगर पंचायत में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुए जनसंवाद के दौरान स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों के चयन करने की बात कही.


सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में सातवीं बार विजय होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर एक बार फिर सर गर्व से ऊंचा हुआ है. मेनका गांधी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में ठेका पट्टी करने वाले प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, स्वच्छ छवि के ईमानदार प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी. मेनका गांधी ने पीएम आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देने के दौरान कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी या ग्राम प्रधान लाभार्थियों से सुविधा शुल्क मांग की तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी.


परियोजना निदेशक पी.के पांडे ने कही ये बात


ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक पी.के पांडे ने बताया कि सुल्तानपुर जिले में 149000 लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र पाए गए थे जिसके सापेक्ष 90000 लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है उन्होंने बताया कि जनपद में आज 11778 लोगों को लाभार्थी चयन सूची में शामिल किया गया है, जिसमें से 901 लाभार्थियों को सांसद मेनका संजय गांधी के द्वारा स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि पीएम आवास के अतिरिक्त लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन शौचालय आयुष्मान कार्ड का भी लाभ प्रदान किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Lucknow: सहारा चीफ सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पहुंची 12 थानों की पुलिस, कंज्यूमर कोर्ट के वारंट पर एक्शन


पीएम आवास की लाभार्थी सुनीता देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी उन्हें सिर पर छत देने का काम किया है, इसके पहले वह छप्पर युक्त मकान में जीवन यापन करती थी, रोने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.