Ayodhya Deepotsava Guinness World Record: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में पांचवे दीपोत्सव (Deepotsav) की भव्यता देखते ही बन रही है. अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए गए हैं. 12 लाख दीयों में राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए हैं. इस आयोजन को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक टीम भी अयोध्या पहुंची थी.
बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डदीपोत्सव के दौरान रिकॉर्ड भी बना है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग और डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से अयोध्या में दीपोत्सव 2021 के दौरान दीयों का सबसे बड़ा प्रदर्शन करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
जगमग नजर आ रही है अयोध्या अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज हमने 9 लाख दीप राम की पैड़ी और 3 लाख दीप अयोध्या के मठ और मंदिरों में जगमगाए हैं. इससे भी बड़ी संख्या में दीप जगह-जगह जले हैं.'
सरयू घाट पर दिखा खूबसूरत नजारासरयू घाट पर अद्भुत और बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा है कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भव्य राम मंदिर के निर्माण से यहां पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. यूपी सरकार भारत सरकार की सहायता से इस दिशा में काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: