CM Yogi Adityanath in Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में दीपोत्सव (Deepotsav) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री पर खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है, जिनको कब्रिस्तान प्यारा था वो जनता का पैसा वहां लगाते थे और जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है वो धर्म और संस्कृति के उत्थान लिए उस पैसे का उपयोग कर रहे हैं.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर 1990 और 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई थीं. तब जय श्री राम बोलना और राम मंदिर की बात बोलना अपराध होता था लेकिन लोकतंत्र की ताकत कितनी मज़बूत होती है कि जो 31 वर्ष पहले राम भक्तों पर गोलियां चला रहे थे वो आज आपकी ताकत के सामने झुके हैं. अब लगता है कि अगर कुछ और वर्ष आप इसी प्रकार ले चले तो अगली कार सेवा के लिए वो और उनका पूरा खानदान लाइन में खड़ा होता दिखाई देगा. आप देखना जब अगली कार सेवा होगी तब रामभक्तों पर गोली नहीं चलेगी तब उन पर पुष्पों की वर्षा होगी और यही लोकतंत्र की ताकत है. सीएम योगी ने कहा, "अयोध्या अब एक नई सांस्कृतिक नगरी के रूप में दुनिया के अंदर छानी चाहिए. दुनिया की कोई ताकत 2023 तक अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती." 


प्रधानमंत्री अन्न योजना को लेकर सीएम ने कही ये बात 


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर तक है. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए राज्य सरकार ने तय किया है कि हम प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे. अंत्योदय कार्ड धारक को हम 35 किलो राशन दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में फ्री देंगे.


ये भी पढ़ें :-


Ayodhya Deepotsav: सीएम योगी ने दी दीपोत्सव की बधाई, विपक्ष पर किए तीखे कटाक्ष, बोले- 'मोदी है तो मुमकिन है'


UP Election: योगी के मंत्री का बड़ा हमला, ओपी राजभर को कहा 'असलम राजभर', बोले- महारैली से दूंगा जवाब