Greater Noida Police: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है. कमिश्नर ने इस मामले में पूरी चौकी को ही सस्पेंड कर दिया है. ये घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना चौकी की है. जहां गुरुवार सुबह पूछताछ के लिए लाए गए युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 


जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम योगेश हैं. पुलिस बुधवार शाम को ही योगेश को एक लड़की से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए लाई थी, जिसके बाद आज सुबह उसका शव चौकी के अंदर फंदे से झूलता मिला. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए और पैसे मांगने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है. 


पूरी पुलिस चौकी निलंबित
वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी इस मामले को गंभीरता से लिया गया है, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज समेत चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. पूरे मामले के जांच की जा रही है. 


पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा सुनीति ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, योगेश कुमार अलीगढ़ के खैर का रहने वाला था और चिपियाना चौकी क्षेत्र में स्थित एक बेकरी की दुकान में काम करता था. योगेश पर महिला सहकर्मी द्वारा कुछ आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. 


पुलिस उपायुक्त ने कहा कि गुरुवार सुबह करीब दस बजे योगेश ने फांसी का फंदा लगा लिया. जिसके बाद तत्काल उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. फील्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. नेशनल ह्यूमन राइट के नियमों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


Lok Sabha Elections 2024: 'मायावती को डरा दिया गया है..उन्हें लड़ना चाहिए..' बोले- राम गोपाल यादव