Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हृदय की बीमारी से ग्रसित एक व्यक्ति को तंत्र-मंत्र के जरिए ठीक करने का दावा करके 4 लोगों ने उसे बंधक बना लिया और डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली कर ली. विदेश में रह रही पीड़ित की पत्नी ने नोएडा पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी. पुलिस (Greater Noida Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर बंधक व्यक्ति को मुक्त करा लिया है.


पत्नी ने विदेश से पुलिस को बताया
पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय साद मियां खान ने बताया कि, श्रीमती किरण शर्मा पत्नी संजय शर्मा ने विदेश से नोएडा पुलिस से संपर्क किया और कहा कि एनआरआई सिटी में रहने वाले उनके पति को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई की गई और बंधक बनाए गए व्यक्ति संजय शर्मा को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया. उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले हिमांशु, मोना, फैजान और विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


खाते को फ्रीज कर रही है पुलिस
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फैजान तांत्रिक है. हिमांशु, मोना और विशाल ने संजय शर्मा को अपने विश्वास में लेकर उनसे कहा कि उनकी हार्ट की बीमारी को तांत्रिक अपने तंत्र-मंत्र की विद्या से ठीक कर देगा. इन लोगों ने तंत्र मंत्र विद्या से संजय शर्मा को ठीक करने के लिए अपने यहां बुलाया और उन्हें बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपियों ने उनके खाते से करीब डेढ़ करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए हैं. पुलिस उस खाते को भी फ्रीज कर रही है, जिस खाते में रकम ट्रांसफर करवाई गई है.


UP Bypolls: यूपी उपचुनाव में BJP गठबंधन को झटका देंगे अखिलेश यादव! छानबे सीट पर इन नामों पर सपा में मंथन