Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ज़ेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह को लेकर व्यापारी समाज में ज़बरदस्त ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है. व्यापारियों ने उनके विरोध में अपनी दुकानों और घरों के सामने उनके खिलाफ पोस्टर लगाए हैं जिन पर लिखा है कि यहां ज़ेवर विधायक का आना मना है. ज़ेवर विधायक के ख़िलाफ ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. स्थानीय लोग बिलासपुर के बड़े व्यापारी के बेटे की हत्या को लेकर नाराज है. 


ख़बर के मुताबिक़ पिछले दिनों बिलासपुर क़स्बे में व्यापारी के इकलौते 16 साल के बेटे वैभव सिंघल की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया गया था. हत्या का आरोप इसी इलाक़े में रेहे वाले माज पठान और एक नाबालिग पर लगा है. ये मामला दनकौर थाना क्षेत्र का है. हत्या के दस दिन बाद किशोर के शव को पुलिस बरामद कर पाई थी. 


बीजेपी विधायक की एंट्री पर लगाई रोक
इस घटना को लेकर व्यापारी समाज के लोग धरने पर बैठक गए थे. इस दौरान ज़ेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे थे, जिसे लेकर व्यापारियों में काफ़ी नाराज़गी देखने को मिल रही थी. व्यापारियों ने अपने इसी ग़ुस्से को दिखाने के लिए बिलासपुर में बीजेपी विधायक के खिलाफ पोस्टर लगा दिए. इन पोस्टरों पर इनकी और से साफ तौर पर लिखा गया कि 'जेवर विधायक का यहां आना मना है.' 


बीजेपी विधायक से क्यों नाराज हैं लोग
पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन विधायक ने जिस तरह से अपने क्षेत्र के लोगों की अनदेखी की और उनके दुख में शामिल नहीं हुए इसके बाद लोगों की नाराज़गी बढ़ गई. लोगों का कहना है कि उन्होंने हमेशा बीजेपी विधायक का झंडा उठाया है. उनके समर्थन में खड़े रहे हैं लेकिन, जब उन्हें जरुरत हुई तो विधायक उनका साथ देने नहीं पहुँचे, इससे उनके मन को भारी ठेस पहुंची है. यही वजह है कि उन्होंने बीजेपी विधायक के बहिष्कार का एलान किया.


UP Politics: BJP के फैसले से बुरे फंसे अखिलेश यादव, सहयोगियों ने छोड़ा साथ, बिगड़ा समीकरण