UP News: ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर में गाड़ी में सवारी बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाशों और थाना बीटा-2 पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

घायल बदमाश की पहचान आकाश पुत्र राजू सिंह के रूप में हुई है, जिसे पैर में गोली लगी है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य दो बदमाशों कृष्ण पुत्र मनोज और राम मौर्य पुत्र श्याम को पुलिस ने सघन तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है. इस गैंग ने पिछले काफी समय से पुलिस की नाक में दम कर रखा था.

ये सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के दो मोबाइल फोन, 2500 नकद, आधार कार्ड, अन्य आईडी दस्तावेज, दो अवैध तमंचे, कारतूस, चाकू और लूटपाट में इस्तेमाल की जाने वाली ईको कार बरामद की है.

चेकिंग के दौरान मुठभेड़

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 की पुलिस टीम एनआरआई कट परी चौक के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध ईको कार को रुकने का इशारा किया गया. खुद को घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया.सवारी बनाकर बैठाते थे

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के अनुसार यह गिरोह ईको कार में सवारी बनाकर लोगों को बैठाते थे और सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करते थे. इन पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं और इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.