Firozabad Youth Died: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नगला खंगर थाना क्षेत्र इलाके एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. ये युवक बिहार के राजेंद्र नगर से हरियाणा के पानीपत संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से गेट के पास बैठकर सफर कर रहा था. युवक अपने फुफेरे भाई के साथ जा रहा था. इसी दौरान थकावट की वजह से उसे अचानक नींद आ गई और इसी बीच वो ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ख़बर के मुताबिक शुक्रवार को बिहार के थाना मनेर के गांव बालूपुर में रहने वाला उपेंद्र कुमार अपने फुफेरे भाई मोनू कुमार के साथ 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. दोनों भाई राजेंद्रनगर से पानीपत हरियाणा जा रहे थे. नई दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से आगे रवाना होना था. संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस सुबह 6:30 बजे करीब इटावा रेलखंड बलरई-भदान रेलवे स्टेशन के मध्य से होकर गुजरी. दोनों भाई ट्रेन के गेट के पास बैठकर यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान पलक झपकने की वजह से उपेंद्र अपना बैलेंस खो गया और ट्रेन से नीचे गिर गया.
नींद आने के वजह से ट्रेन से गिरा युवकउपेंद्र जैसे ही ट्रेन नीचे गिरा उसके भाई मोनू के होश उड़ गए. जिसके बाद उसने ट्रेन की चेन पुलिंग करके उसे बलरई-भदान के बीच रोक दिया. जब वो उपेंद्र के पास पहुंचे तो उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी लोको पायलट ने मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला को दी. सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने तत्काल ही शव को कब्जे में ले लिया.
कुछ ही देर बाद थाना नगला खंगर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई मोनू ने पुलिस को बताया कि उसका भाई ट्रेन के दरवाजे के पास बैठकर सफर कर रहा था. अचानक झपकी आने से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. शिकोहाबाद जीआरपी प्रभारी ने बताया कि युवक बिहार के मनेर का रहने वाला है युवक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
इनपुट- रंजीत गुप्ता