ग्रेटर नोएडा थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र उर्फ डीके गोली लगने से घायल हो गया. एनकाउंटर डिक्सन कंपनी कट के पास उस समय हुआ जब पुलिस को बदमाशों के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली और बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की टॉयोटा ग्लैंजा कार में सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में धर्मेंद्र को गोली लगी और वह घायल हो गया. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार कांबिंग कर रही हैं.
अवैध हथियार और बिना नंबर की कार बरामद
एनकाउंटर के बाद मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की ग्लैंजा कार बरामद की गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि डीके सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है और लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है.
पुलिस अब फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और अपराधियों के नेटवर्क को खंगाल रही है. एनकाउंटर की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की तत्परता और अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में एक मजबूत संदेश के रूप में देखी जा रही है.
लूट, डकैती और हत्या सहित दर्ज हैं दो दर्जन केस
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान धर्मेंद्र उर्फ डीके पुत्र कुंवर सिंह निवासी गांव बहलोलपुर के रूप में हुई है. डीके पहले से ही थाना नॉलेज पार्क का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, रंगदारी व गैंगस्टर एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदा: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में, ICU बेड रिजर्व, धराली में मनोचिकित्सकों की टीम भेजी गई