Greater Noida News Today: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने स्वच्छता व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने आज सोमवार (13 मई) को सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अचानक ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर  पहुंच गए. वह आज सुबह सड़क पर निकले और पैदल ही भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने तुगलपुर में सब्जी-फल मंडी के पास कूड़े का ढेर देख लिया, जिसके बाद उन्हेंने तुरंत एक्शन लिया और संबंधित फर्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.


इलाके में गंदगी फैलाना के लिए उन्होंने सबसे पहले चलान कटवााय फिर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा गंदगी मिली तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर ग्रेटर नोएडा के गांवों और सेक्टरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.


स्वास्थ्य विभाग टीम को दिए निर्देश


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार लागार ग्रेटर नोएडा के गांवों और सेक्टरों में जाकर सफाई को लेकर जायजा ले रहे हैं. वह इलाके में गंदगी फैलने से रोकने के लिए अहम काम कर रहे और साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को वह इलाके को साफ रखने के लिए नियमीत रूप से निर्देश दिए हैं. 


ओएसडी संतोष कुमार सोमवार सुबह तुगलपुर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अचानक पहुंच गए. इस दौरन उनका साथ प्रबंधक चेतराम सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही. जब संतोष कुमार इलाके में पैदल ही भ्रमण कर रहे थे तब उनको सब्जी मंडी के सामने रोड के किनारे कूड़े का ढेर लगा था. इलाके में गंदगी मिलने पर संबंधित फर्म और स्वास्थ्य विभाग की टीम से कड़ी नाराजगी जताई. गंदगी मिलने पर उन्होंने ओएसडी ने संबंधित फर्म बिमलराज आउटसोर्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. 


ओएसडी संतोष कुमार ने दुकानदारों को कूड़े के लिए डस्टबिन रखने और आसपास सफाई रखने के लिए कहा. साथ ही उन्हेंने नाली में कूड़ा न फेंकने के निर्देश भी दिए. उन्होंने साफ-सफाई को लेकर दुकानदारों के साथ बैठक की और गंदगी न फैलाने को लेकर निर्देश दिए.  


ये भी पड़ें: Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी के बेटी नुसरत ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी बोले- 'कोई बाधा आती है तो...'