Greater Noida News: देश की राजधानी दिल्ली और दिल्ली के पास बसे हुए एनसीआर के क्षेत्र में न जानें कितनी सोसाइटी बनी हुई है, जिसमें लाखों लोग रहते हैं. सोसाइटी में अगर कोई भी टूट फूट या नुकसान होता है तो सोसाइटी में रहने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. कई बार तो सोसाइटी में रहने वाले अपने बिल्डर के खिलाफ ही मोर्चा खोल देते हैं. इस बीच आए दिन जगह जगह सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने, सीलिंग टूटने जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.


इन सबके बीच ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी सोसाइटी सबके सामने नजीर बन कर सामने आई है. गौर सिटी का गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू दिल्ली एनसीआर की पहली ऐसी सोसाइटी बन गई है जिसने तमाम परेशानियों से निजात पाने के लिए सोसाइटी का ही बीमा करवा दिया. अब तक आपने गाड़ी का बीमा, अपने हेल्थ का बीमा करवाते देखा होगा लेकिन गौर सिटी सोसाइटी ने सोसाइटी का बीमा करवाया है.


210 करोड़ रुपए का करवाया गया बीमा
गौर सिटी सोसाइटी के निवासियों ने मिल कर अपनी सोसाइटी का बीमा करवाया है. जिसको लेकर एओए अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन अध्यक्ष सुजीत कुमार चौबे ने बताया कि गौर सिटी का गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू आज सबके सामने नजीर बनकर आया है. सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस महीने की 12 जून के दिन एक जुट हो कर सोसाइटी का कुल 210 करोड़ रुपये का बीमा कराया है. जिससे उनके सपनों के आशियाने को किसी भी तरह की आपदा से बचाया जा सके. उन्होंने बताया की दिल्ली एनसीआर में न जाने कितनी सोसाइटी हैं, जहां आए दिन प्लास्टर टूटने, सीलिंग गिरने जैसी घटनाएं सामने आती रहती है. इन घटनाओं की न बिल्डर जिम्मेदारी लेते हैं और न ही इसका कोई निष्कर्ष निकलता है. इसीलिए गैलेक्सी नार्थ एवेन्यू ने अपना बीमा करवा लिया है. ऐसे में अब अगर सोसाइटी में कुछ भी नुकसान होता है तो इसकी भरपाई बीमा करने वाली कंपनी करेगी. इस बीमा के लिए सोसाइटी हर साल 5 लाख 46 हजार रूपए भरेगी.


बीमा किन-किन आपदाओं को करेगा कवर
अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू का बीमा आईसीआईसीआई लॉमबर्ड के साथ हुआ है. उन्होंने बताया कि यह बीमा तब तक जारी रहेगा जब तक सोसाइटी हर साल 5 लाख 46 हजार रुपए का प्रीमियम जमा करती रहेगी. वहीं इस बीमा के तहत सोसाइटी में होने वाली कोई भी आगजनी, चोरी, प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ आना बिजली कड़कना, दंगे फसाद, साइक्लोन, लैंड स्लाइड बमबारी कोई भी आतंकवादी घटना, सोसाइटी में किसी भी तरह के पानी का लीकेज होगा या लिफ्ट खराब होना, सीलिंग का गिरना, किसी दीवार का गिरना कोई भी नुकसान होगा तो यह बीमा के अंदर कवर होगा.


ये भी पढ़ें:-


Jhansi News: खुदाई के दौरान नदी में मिला खजाना तो मची लूट, अब पता करने के लिए किया जाएगा ये काम


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील