ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र अंतर्गत स्थित एनटीपीसी दादरी प्लांट में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान दीपंकर बाराह के रूप में हुई है, जो असम के निवासी थे और अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर नोएडा में रहते थे.
जानकारी के मुताबिक यह घटना एनटीपीसी गेट नंबर-3 के चेकिंग पॉइंट पर हुई. ड्यूटी के दौरान दीपंकर ने खुद को ड्यूटी पॉइंट के पास बने बाथरूम में बंद किया और सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर फैलते ही पूरे एनटीपीसी प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि थाना जारचा पुलिस को घटना की सूचना सीआईएसएफ विजिलेंस के माध्यम से मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पत्नी से चल रहा था विवाद
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जवान का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में था. पुलिस का मानना है कि इसी पारिवारिक कलह के चलते दीपंकर ने यह कदम उठाया. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
ग़ौरतलब है कि घटना के समय सीआईएसएफ और एनटीपीसी के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. इस दर्दनाक घटना ने न केवल सुरक्षा बल के साथियों को बल्कि पूरे प्लांट के कर्मचारियों को सदमे में है.
वहीं सुरक्षा बलों में मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं के समाधान पर इस घटना ने एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है.