Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल के पास सोमवार को एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये घटना आज सुबह पांच बजे की है जब कार में सवार पांच लोग दादरी से बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे. कार चलाने के दौरान चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. 


नींद की झपकी आने पर कार हुई अनियंत्रित


इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ये हादसा आज सुबह करीब 5 बजे हुआ. पुलिस के मुताबिक कार में सवार पांच लोग दादरी से बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे. तभी कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और कोट पुल के पास नहर में जाकर गिरी. इस दुर्घटना में 19 वर्षीय कार चालक की मौत हो गई, वहीं कार में सवार चार लोग मोहम्मद साद, सारिम, आसिफ और जीशान गंभीर रूप से घायल हो गए.  ये सभी लोग सिकंदराबाद जिले के रहने वाले हैं. 


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया


पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां चारों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Chandauli News: गैंगस्टर के घर दबिश देने गई पुलिस, पिटाई के बाद बेटी की मौत! SHO सस्पेंड, FIR के आदेश


Noida में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 31 मई तक लागू की गई धारा 144, जानें क्या कहते हैं आंकड़े