Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक को रात में चोर समझकर पेड़ से बांधकर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. अब पिटाई करने वाले उनलोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पूरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र का है जहां क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की थी. युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. वीडियो के आधार पर जब सीओ सिटी ने पूरे मामले की जांच की तो जांच में सामने आया कि या युवक इटियाथोक थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव का रहने वाला है जिसका नाम मंकी उर्फ सरपंच है और गांव के बगल कुछ लोगों ने चोर समझकर इसकी पिटाई की थी पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा लिखते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनी पुर के मजरा मखदूम पुरवा में चोरी के संदेह में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक पेड़ से बंधा नजर आ रहा है. और लोगों के सामने गिड़गिड़ा रहा है. उसके बावजूद ग्रामीण नहीं पसीज रहे है. पीड़ित दर्द से कराहता रहा लेकिन कोई उसे बचाने सामने नही आया. इस बीच भीड़ में से ही किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. तालिबानी सजा का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद मुकदमा लिख कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें:


Hardoi Road Accident: कार और ऑटो की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक


Kanpur News: कानपुर में जितिन प्रसाद के जन चौपाल में शिकायतों का लगा अंबार, अधिकारियों के छूटे पसीने