Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मानसिक तनाव से जूझ रहे 24 वर्षीय युवक ने तड़के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजन उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मौके पर पहुंचे परिजनपुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ऋषभ पुत्र विनोद त्यागी के रूप में हुई है, जो रायपुर बांगर गांव स्थित ए-ब्लॉक के एक फ्लैट में अपनी पत्नी के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि ऋषभ ने सुबह अपने फ्लैट के बाहर खुद को अवैध पिस्टल से गोली मारी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे. 

गंभीर हालत में ऋषभ को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई जिसके बाद परिजनों को युवक का शव सौंप दिया गया. वहीं मृतक के परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं.

पुलिस ने दी जानकारीथाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मौके से एक अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों और उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है जो भी जानकारी सामने आएगी उससे अवगत कराया जाएगा.

पुलिस को संदेह है कि ऋषभ ने किसी घरेलू विवाद या मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठाया. हालांकि, आत्महत्या के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की गहराई से जांच जारी है. इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस आत्महत्या की वजह और अवैध हथियार की उपलब्धता की कड़ियां जोड़ने में लगी है.