स्वच्छता को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को दो सोसाइटीज पर कुल 25,400 का जुर्माना लगाया. ये कार्रवाई उन सोसाइटियों के खिलाफ की गई, जो सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 का उल्लंघन कर रही थीं.प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश अधाना के नेतृत्व में एक निरीक्षण टीम ने बिल्डर्स एरिया स्थित सिल्वर ओक सोसाइटी और जल शक्ति विहार सोसाइटी में कूड़ा प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण किया. जांच के दौरान पाया गया कि दोनों सोसाइटीज में कूड़े का उचित रूप से प्रोसेसिंग नहीं हो रही थी, जो कि नियमों का उल्लंघन है.
दोनों सोसाइटियों पर लगा जुर्माना इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए दोनों सोसाइटियों पर क्रमशः 12,700-12,700 का जुर्माना लगाया गया. साथ ही, उन्हें तीन कार्य दिवस के भीतर यह राशि जमा करने का निर्देश भी दिया गया है.ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हाल के महीनों में कूड़े के अनुचित निस्तारण को लेकर कई बार जुर्माना और नोटिस जारी किए हैं. यह कदम स्वच्छ भारत मिशन और नगर की स्वच्छता रैंकिंग को बेहतर बनाने के प्रयासों के तहत उठाया जा रहा है.नियम तोड़ने वालों पर जारी रहेगी कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों से अपील की है कि वे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का कड़ाई से पालन करें और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने में सहयोग करें. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी कोई संस्था या सोसाइटी इन नियमों का उल्लंघन करती पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब स्वच्छता के मुद्दों पर किसी भी तरह की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेगा. नगरवासियों और हाउसिंग सोसाइटीज को कूड़ा प्रबंधन के नियमों का पालन करते हुए सक्रिय भूमिका निभानी होगी, ताकि शहर को स्वच्छता की दिशा में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके.