जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दावा है कि ‘छांगुर गिरोह’ ने युवतियों को शोषण का शिकार बनाया.  हिलाओं ने खोली ‘छांगुर नेटवर्क’ की परतें खोली हैं. दावा है कि ये गिरोह सामूहिक बलात्कार, सिगरेट से जलाना, वीडियो से ब्लैकमेल करता था. छांगुर गिरोह ने 5000 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण कराया और सऊदी तक आतंक का जाल फैला हुआ है.

एक महिला ने दावा किया कि जब वह सनातन धर्म वापस आई तो उसे सऊदी से धमकी दी गई कि ‘तेरे पैर काट देंगे, देख तेरे योगी बचाते हैं या मोदी’. महिला ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि 'हमें न्याय दिलाएं और इन दरिंदों को फांसी हो.'

छांगुर का पूरा परिवार धर्मांतरण में शामिल!सऊदी से भारत तक धर्मांतरण का ‘कोडवर्ड’ भी है. दावा है कि ‘धरती पलट’ के नाम पर बेटियों का सौदा होता है. छांगुर के गिरोह में बच्चों के खतना से लेकर महिलाओं की ब्रेनवॉशिंग तक होतीि है.

'इनके 10-10 बच्चे होते हैं जो तुम्हारे बच्चों को मारेंगे..', छांगुर पर बुरी तरह भड़के अनिरुद्धाचार्य महाराज

दावा है कि धर्मांतरण में पूरा परिवार शामिल है और हर एक की भूमिका तय है. उधर, छांगुर पर योगी सरकार ने शिकंजा कसा है. छांगुर के अवैध साम्राज्य पर एक ओर जहां सरकार का बुलडोजर चला तो वहीं यूपीएटीएस उससे गहन पूछताछ कर रही है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने बलरामपुर से मुंबई तक कुल 14 ठिकानों पर 17 जुलाई को छापा मारा.

दूसरी ओर छांगुर ने बुधवार, 16 जुलाई को कहा कि वह बेकसूर है. समाचार एजेंसी ANI के मुझे कुछ नहीं पता और मैं बेकसूर हूं.

इससे पहले एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने इस मामले में कहा था कि 'काफी समय से छांगुर बाबा का गिरोह धर्मांतरण करा रहा था. हनी ट्रैप के जरिए दबाव बनाना, नाबालिगों को बहकाना और समाज में प्रभावशाली लोगों का इस्तेमाल करना - इन सभी का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया जाता था. इसके लिए उन्हें बड़ी मात्रा में विदेशी फंड भी मिलता था. यह इलाका नेपाल सीमा के काफी करीब है. नेपाल सीमा पर जनसांख्यिकीय परिवर्तन के प्रयास लंबे समय से ज्ञात हैं. यह इसी बड़े प्रयास का हिस्सा हो सकता है.'