UP Assembly Election 2022: देश के गृह मंत्री अमित शाह कल ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे उसके बाद शारदा विश्वविद्यालय कैंपस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बता दें कि गौतम बुद्ध नगर की तीनों सीटों पर पहले ही चरण में मतदान होना है. यही वजह है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह खुद जनता के बीच जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे.

कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोशगृह मंत्री अमित शाह करीब 12 बजे हवाई मार्ग से नोएडा एक्सपो सेंटर पहुंचेंगे. जिसके बाद वे सबसे पहले तुगलपुर गांव जाएंगे जहां डोर टू डोर प्रचार कर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. गृहमंत्री उसके बाद शारदा विश्वविद्यालय के प्रांगण में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश और ऊर्जा भरने का काम करेंगे.

बीजेपी विधायक को लेकर ग्रामीणों में आक्रोशतुगलपुर गांव के लोगों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर बीजेपी के प्रत्याशियों को कबतक जिताते रहेंगे. 2017 में भी उन्होंने मोदी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तेजपाल नागर को भारी बहुमत से जिताकर लखनऊ भेजा लेकिन जीत के बाद आजतक विधायक गांव में नजर नहीं आए. यही वजह है कि क्षेत्रीय विधायक को लेकर ग्रामीणों में काफी ज्यादा आक्रोश है.

गृहमंत्री से क्षेत्रीय विधायक की शिकायत करेंगे ग्रामीणग्रामीणों का कहना है विधायक से गांव की समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन विधायक जी ना तो खुद आए और ना ही उन्होंने कोई काम कराया. लोगों का कहना है कि हमलोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काम की पूरा गांव सराहना करता है लेकिन जो क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर हैं उनकी नाकामियों से गांव काफी ज्यादा दुखी है. जिसकी शिकायत वो गृहमंत्री से करेंगे.

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी की हालत खस्ता, हरीश रावत समेत इन 2 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी पर हमलावर, बेटी बदायूं में बीजेपी के लिए मांग रही हैं वोट, जानिए- दिलचस्प चुनावी कहानी