ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित आईआईएलएम कॉलेज के पास छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्षों के छात्र एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Continues below advertisement

दरअसल, यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. हालांकि मारपीट की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर कुछ छात्रों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

युवाओं में हिंसक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं वीडियो

जानकारी के अनुसार कॉलेजों के आस-पास इस तरह की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं, जिनमें छात्र आपसी विवाद या छोटी-छोटी बातों को लेकर भिड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे वीडियो युवाओं के बीच बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति को दर्शाते हैं. इस घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर आज का यूथ किस ओर जा रहा है.

Continues below advertisement

पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाक़े एक शैक्षणिक हब के रूप में उभर रहा है, जहां कई बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटीज स्थित हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से इन संस्थानों के बाहर छात्रों के बीच झगड़े और मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: UP Diwali Holiday: यूपी में दीपावाली-गोवर्धन और भैया दूज पर रहेगी सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक