Pakistani Woman Seema: ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से आई सीमा गुलाम हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को कोर्ट ने जमानत दे दी है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.  पाकिस्तानी महिला सीमा को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके साथ उसे शरण देने के आरोप में प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता की भी विभिन्न धाराओं में गिरफ्तारी की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी है. 


ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पाकिस्तानी महिला सीमा (30) और सचिन मीणा (25) को चार जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. उस पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने सबके सामने इस बात को कुबूल किया था कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक साथ रहना चाहते हैं. उन्होंने भारत सरकार से शादी करके एक-दूसरे के साथ भारत में रहने की अनुमति भी मांगी है. सीमा के साथ उसके चार बच्चे भी हैं जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है. 


ऑनलाइन गेम के जरिए आए संपर्क में


पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि दोनों साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उनकी दोस्ती हो गई और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया. सीमा ने प्रेमी सचिन के साथ जीवन बिताने के लिए अपना वतन छोड़कर ग्रेटर नोएडा आने का फैसला लिया. वो अपने चारों बच्चों के साथ पहले दुबई गई और नेपाल होते हुए उसे भारत में प्रवेश किया. इसके बाद वो ग्रेटर नोएडा आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. 


कोर्ट ने दी सीमा और सचिन को जमानत


अधिकारियों ने कहा कि जेवर दीवानी अदालत की कनिष्ठ डिविजन के न्यायमूर्ति नजीम अकबर ने दोनों को जमानत दे दी है. दोनों के खिलाफ रबूपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया था.रबूपुरा थाने के प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि दोनों को जमानत मिल गई है, लेकिन अभी उनकी जेल से रिहाई होनी बाकी है. कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सीमा के चार बच्चे भी उसके साथ जेल में रह रहे हैं. चारों बच्चों की उम्र सात साल से कम है. इस मामले में सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह (50) को भी एक अवैध अप्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और नेत्रपाल को भी जमानत मिल गई है. 


ये भी पढ़ें- SDM ज्योति मौर्य से अफेयर के बीच मनीष दुबे बोले- 'स्कूल टीचर या क्लर्क होते तो नहीं होती खबर'