Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके के बीती रात शादी समारोह में जमकर फायरिंग की गई, इस बीच कुछ देर बाद शादी समारोह में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें एक बार फिर से गोली चली. ये गोली सीधा दुल्हन के नाबालिग भाई को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी समारोह हंगामा हो गया. सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है. 


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में आई थी. शादी समारोह के दौरान भी जमकर हर्ष फायरिंग हुई थी. शादी की सारी रस्में पूरी हो गई. इसके बाद आज सुबह पांच बजे जब दुल्हन की विदाई हो रही थी तभी किसी बात को लेकर वहां झगड़ा हो गया. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी, जो दुल्हन के 16 साल के नाबालिग भाई तविश यादव को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


दुल्हन के नाबालिग भाई को लगी गोली


जांच पड़ताल में पता चला है कि बीती रात तविश यादव की बहन शीतल की शादी पुराना हैबतपुर डीएफ पैलेस मैरेज होम में थी. उसी दौरान किशोर के मामा छोटे लाल से धर्मेंद्र निवासी पृथला का झगड़ा हो गया था. तविश ने बीच-बचाव किया तभी कुछ देर बाद घर जाने पर धर्मेन्द्र द्वारा जमकर हर्ष फायरिंग की गई, इस दौरान तविश को गोली लग गई. जिसके बाद कोहराम मच गया. 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र की तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा. घटना में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Pilibhit News: निकाय चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए महिला टीचर ने बनाया गजब बहाना, ऐसे खुली पोल, केस दर्ज