उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा ने संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं. इसी क्रम में बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्थित रेड कारपेट होटल में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के प्रभारी, जिलाध्यक्षों और प्रमुख पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
इस बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह रहे. जिन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति और दिशा-निर्देश दिए.
धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने बूथ समितियों की सक्रियता को संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर सक्रिय रहकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करना चाहिए.
संपर्क अभियान चलाने पर दिया जोर
संगठन महामंत्री ने निर्देश दिया कि ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान को और तेज किया जाए तथा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाया जाए. धर्मपाल सिंह ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की नीति को भाजपा की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को जनता के बीच निरंतर सक्रिय रहना होगा.
बैठक में पश्चिम यूपी के बुलंदशहर, गाजियाबाद, संभल, रामपुर, सहारनपुर, अमरोहा सहित 19 जिलों के प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. सभी पदाधिकारियों ने संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया.
इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता सतेंद्र सिसोदिया भी मौजूद रहे. बैठक के अंत में यह स्पष्ट किया गया कि आने वाले चुनावों में बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे.
यूपी के इस IPS को तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति पदक, कई कुख्यात अपराधियों को किया है ढेर