Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आवंटियों के लिए यह बड़ी खबर है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आवंटियों का आधार प्रमाणीकरण करने की अनुमति दे दी है. इससे प्राधिकरण अपने आवंटियों को आधार प्रमाणीकरण करने के बाद सभी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर सकेगा.

अपने आवंटियों का आधार प्रमाणीकरण की अनुमति प्राप्त करने वाला ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश का पहला प्राधिकरण बन गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने आवंटियों को हर सुविधा घर बैठे प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है. नो ड्यूज सर्टिफिकेट जैसी सेवाएं प्राधिकरण ऑनलाइन शुरू भी कर चुका है. इसकी शुरुआत औद्योगिक सेक्टरों से की गई है, फिर भी कुछ ऐसी सेवाएं हैं, जिनकी ऑनलाइन सुविधा शुरू करने से पहले सही आवंटी होने की पुख्ता पहचान कर लेना प्राधिकरण के लिए बेहद जरूरी है, ताकि किसी तरह के फर्जीवाड़े की गुंजाइश न रहे.

 इसे भी पढ़ें: 

Delhi News: दिल्ली के सफाईकर्मियों के लिए खुशखबरी! MCD चुनाव से पहले तीनों नगर निगम ने किया ये बड़ा एलान

मसलन, किसी संपत्ति के ऑनलाइन ट्रांसफर की अनुमति देने से पहले प्राधिकरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से यह सुनिश्चित कर लेगा कि संपत्ति का ट्रांसफर सही आवंटी के जरिए ही हो रहा है. आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ही खरीदार का भी सत्यापन किया जा सकेगा. इसी तरह लीज डीड कराने की अनुमति जैसी कई सेवाएं हैं, जिनके लिए आवंटी का वेरीफिकेशन बहुत जरूरी है.

जानें कौन- कौन सी सुविधाएं मिल सकेंगी ऑनलाइन?

उत्तर प्रदेश सरकार से सहमति मिल जाने के बाद मंत्रालय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को अनुमति दे दी है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए आवंटी सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकेगा. ऑनलाइन आवेदन करने पर उसे प्राधिकरण से लिंक प्राप्त होगा. आधार नंबर व ओटीपी के जरिए आवंटी के वेरीफाई होने के उपरांत उसे ये सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी. अब प्राधिकरण अपने आवंटियों को बिल्डिंग प्लान अप्रूवल, पानी व सीवर कनेक्शन, फंक्शनल सर्टिफिकेट, नो ड्यूज सर्टिफिकेट, मोर्टगेज सर्टिफिकेट, मोर्टगेट परमिशन, एड्रेस चेंज, लीज डीड का टाइम एक्सटेंशन, वन टाइम पेमेंट, टाइम एक्सटेंशन ऑफ कंस्ट्रक्शन, डुप्लीकेट पेपर जारी करना आदि सेवाएं शीघ्र ऑनलाइन प्रदान करने की कोशिश करेगा. आवंटी संपत्ति बेचने से पहले फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आकर अपनी सहमति प्रदान करता था. आधार ऑथेंटिकेशन के बाद क्रेता व विक्रेता दोनों  को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए प्राधिकरण दफ्तर नहीं आना पड़ेगा. 

आधार ऑथेंटिकेशन की अनुमति प्राप्त होना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और आवंटियों  के लिए बड़ी राहत की बात है. अब प्राधिकरण अपने आवंटियों को सभी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगा. आवंटियों को भी अपनी संपत्ति से जुड़े किसी कार्य के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर नहीं आना पड़ेगा. आवंटियों को सभी ऑनलाइन सेवाएं जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.

 इसे भी पढ़ें: 

Delhi-NCR Weekly Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में कोहरा नहीं छोड़ेगा सुबह का साथ और होगी बारिश, जानें- इस हफ्ते के मौसम का पूरा हाल