Azamgarh Liquor News: उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ में एक बार फिर जहरीली शराब से मौत का तांडव सामने आया है. जहरीली शराब पीने से सोमवार को 5 मौत लोगों की मौत हो गई और 41 को हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. बताया गया कि अगर जरूरत पड़ी तो मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती कराए जाएंगे.


मिली जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 की हालत गंभीर है और पचास से ज्यादा लोग बीमार हैं. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया.


सरकारी दुकान से बिकी जहरीली शराब!
बताया गया कि सरकारी देसी दुकान से रविवार को शाम बेची गई शराब जहरीली थी. उसे पीने के बाद अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें रामकरन विंद (65 वर्षीय), छब्बू (45 वर्षीय), व फेकू (35 वर्षीय) शामिल है. बताया गया कि शराब पीने के बाद लोगों को खून की उल्टी हुई और सर दर्द करने लगा. आनन-फानन में परिजन अस्पताल गए लेकिन 5 लोगों की जहां मौत हो गई. मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. 


इसके अलावा 41 अन्य अलोगों को  हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त विजय विश्वास पंत ने निजी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराएंगे.


कुछ पेशेंट रेफर किए गए-कमिश्नर
जिलाधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर कच्ची शराब पीने से कुछ लोगों की डेथ हुई है.5 लोगों की पुष्टि हुई है, साथ ही जिन अन्य लोगों ने भी शराब पी है उन्हें भी इलाज के लिए भेजा गया है. हालांकि उनकी स्थिति अभी ठीक है. जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सेल्समैन को पकड़ लिया गया है और दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.


 आजमगढ़ मंडल के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर हैं. वहां से कुछ पेशेंट रेफर किए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया है कि अभी तक 41 पेशेंट्स को हायर सेंटर में रेफर किया है. इसमें 2-3 लोग गंभीर हालत में हैं.


यह भी पढ़ें:


Azamgarh: जहरीली शराब मामले में बढ़ा मौतों का आंकड़ा, अस्पतालों को जारी किया गया अलर्ट


Azamgarh News: चुनाव में खपत के लिए बन रही थी अवैध शराब, भारी मात्रा में शराब के साथ 13 गिरफ्तार