Greater Noida District Collectorate Office: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर (Surajpur) में जिला कलेक्ट्रेट के आसपास के एरिया को चमकाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने दो दिन का विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान में साफ-सफाई करने के साथ ही झाड़ियों की छंटाई, तार फेसिंग को दुरुस्त करने, फुटपाथ का मरम्मत, सेंट्रल वर्ज पर लगे कर्व स्टोन को पेंट कराने आदि का काम भी किया जाएगा.
प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर काम
दरअसल, शुक्रवार शाम को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) ने कलेक्ट्रेट के आसपास के एरिया का जायजा लिया था. जिसके बाद साफ-सफाई, ग्रीनरी, झाड़ियों की सफाई, सेंट्रल वर्ज व फुटपाथ दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने निर्देश दिया कि शनिवार व रविवार को अभियान चलाकर इन कार्यों को तत्काल कराया जाए. कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर देखरेख की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है, लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर शनिवार को प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य, उद्यान व प्रोजेक्ट विभाग की टीम ने अभियान चलाया.
परिसर के आसपास साफ-सफाई
परिसर के आसपास साफ-सफाई कराई गई. वर्क टू डस्टबिन अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास खड़े रेहड़ी पटरी वालों को डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए. इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया. झाड़ियों को साफ कराया गया. तार फेसिंग को दुरुस्त किया गया. फुटपाथ और रंगाई पुताई के भी काम होने है. इस अभियान के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव, उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, प्रोजेक्ट विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना, प्रबंधक जितेंद्र यादव व वैभव नगर आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-