UP Crime: सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए और प्रॉपर्टी और पैसों के लेनदेन को लेकर लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. अब ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक कोरियाई नागरिक (Korean National) के साथ 36 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है और उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने नॉलेज पार्क पुलिस (Knowledge Park Police) को ठगी करने वाली कंपनी की महिला डायरेक्टर सहित दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.


कोरियाई नागरिक ने महिला डायरेक्टर से एक इंडस्ट्री का प्लॉट खरीदा था. यह प्राधिकरण की जमीन थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले कि जांच शुरू हो कर दी है. कोरियाई नागरिक को बताया गया कि प्राधिकरण को बकाया भुगतान किया जा चुका है लेकिन भुगतान नहीं किया गया था.


2019 में हुआ था प्रॉपर्टी का एग्रीमेंट


इस मामले में कोरियन नागरिक के अधिवक्ता एमके राणा ने बताया कि यह एग्रीमेंट साल 2019 में ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन एक्सटेंशन में इंडस्ट्री का प्लॉट खरीदने के लिए किया गया था. पीड़ित व्यक्ति की सेनेटेक कंपनी और ओगान कंपनी के बीच यह समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत प्राधिकरण के बचे हुए पैसे ओगान कंपनी को देने थे. लेकिन उन्होंने प्राधिकरण को पैसे नहीं दिए थे.


International Yoga Day पर सीएम योगी आदित्यनाथ का दिखा खास अंदाज, यहां देखें तस्वीरें


कोरियाई नागरिक ने प्रॉपर्टी पर निर्माण के लिए प्राधिकरण में आवेदन दिया तो उन्हें पता चला कि 36 लाख रुपए बकाया है. इस पर उन्होंने ओगान कंपनी की निदेशक से बात की तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया. कोरियाई नागरिक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब जाकर मामले में केस दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि वह कई दिनों से न्याय के लिए भटक रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


Agnipath Scheme: अखिलेश यादव की मांग- जो अपने बच्चों को अग्निपथ योजना में भेज रहे हैं, BJP जारी करे उन समर्थकों की सूची