Varanasi News: अग्निपथ योजना को लेकर वाराणसी में हुई हिंसा मामले में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अबतक इस मामले में 27 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं इस हिंसा में 36 बसों को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध में हिंसक और तोड़फोड़ गतिविधि में लिप्त और पकड़े गए उपद्रवी तत्वों से हुए सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की जाएगी.


अबतक 27 उपद्रवियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि वाराणसी में उपद्रवी द्वारा कुल 36 बसों को नुकसान पहुंचाया गया. जिसमें 12 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. जबकि अब तक कुल 27 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि अन्य लोग चिन्हित किए गए हैं, उनके भी गिरफ्तारी की कार्रवाई हो रही है. इन उपद्रवी से क्षतिपूर्ति की वसूली कराई जाएगी.


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि थाना सिगरा और जैतपुरा से जनपद गाजीपुर की ग्राम सभा-पचरुखवा, रेहरी मालीपुर, जौनपुर के ग्राम- नगोली, सैदखानपुर, गोबरा, बहरीपुर, लाल मझवार, भगरी और खवाजपुरा, जनपद आजमगढ़ के ग्राम सभा रासेपुर, जनपद मऊ के ग्राम सभा कुसवू और जनपद वाराणसी के ग्राम सभा-हथियर, हजीपुर, मुढ़ादेव, देवराईदान, चोलापुर और गोसाईपुर से लोगों को गिरफ्तार किया गया.


अराजक कार्य में न हो शामिल
जिलाधिकारी ने नौजवानों से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आए और ऐसे किसी भी अराजक कार्य में लिप्त न हो जिससे उनका पूरा भविष्य खराब हो जाए. उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की गैर कानूनी कार्य में लिप्त पकड़े जाने पर युवा भविष्य में सरकारी नौकरियों से वंचित होंगे. वहीं सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान होने पर उनसे ही भरपाई की जाएगी.


36 बसों को किया गया क्षतिग्रस्त
जिलाधिकारी ने बताया कि 17 जून को परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र और वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि० की कुल 36 बसों, जिनमें से 21 बसे कैण्ट बस स्टेशन पर मार्ग पर प्रस्थान करने हेतु खड़ी थी और 15 बसें जो कैण्ट बस स्टेशन से काशी कार्यशाला की ओर जा रहीं थी. सिटी रेलवे स्टेशन की ओर से कैण्ट रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे 100-150 उपद्रवियों के जत्थे द्वारा पथराव और डण्डों से वार करते हुए बसों के शीशे, हेडलाइट और सीट क्षतिग्रस्त कर दिये गये थे. जिससे परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र को 4 लाख रुपये से अधिक और वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि० को 8 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.
यह भी पढ़ें:


Amroha Crime: अमरोहा में बारात देख रहे थे टीचर, डीजे पर डांस कर रहे युवक ने अचानक की हर्ष फायरिंग, हो गया बड़ा हादसा


Moradabad News: सगे भाई और बहनोई ने 4.50 लाख में मंगाए थे शूटर, कराई युवकी की हत्या, सामने आई ये वजह