Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हमले की जांच में जुटी एटीएस (ATS) को मुर्तजा का एक और अहम राज हाथ लगा है. मुर्तजा को दोबारा रिमांड पर लेने के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित उसके घर की छानबीन की गई. इस दौरान एटीएस की टीम ने एक डोंगल बरामद किया है. यह डोंगल मुर्तजा ने अपनी अलमारी में छिपा कर रखा था. एटीएस अधिकारियों का कहना है कि मुर्तजा इसी डोंगल के माध्यम से आतंकी संगठनों से संपर्क करता था. 


क्या हो रही है जांच
एटीएस की टीम मुर्तजा के डोंगल से हर राज निकालने की कोशिश में जुटी है. एटीएस सूत्रों का कहना है कि डोंगल से तमाम आईपी एड्रेस मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल मुर्तजा 16 अप्रैल तक एटीएस की रिमांड पर है. मुर्तजा के पास से मिले लैपटॉप, मोबाइल फोन और तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एटीएस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा हैं. एटीएस सूत्रों के मुताबिक फॉरेंसिक रिपोर्ट मंगाई जा रही है. इससे केस की कड़ियां जोड़ने में काफी मदद मिलेगी. 


कितने लोगों का बयान हुआ दर्ज
उधर, एटीएस ने अब तक इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं. मुर्तजा को नेपाल बॉर्डर पर महाराजगंज और सिद्धार्थनगर के मदरसों में भी ले जाया गया है. एटीएस सूत्रों के मुताबिक मुर्तजा को उत्तर प्रदेश के उन विभिन्न जनपदों में ले जाया जाएगा. जहां उसने अब तक अपने आने-जाने और लोगों से मिलने की जानकारी दी थी.


ट्रैवल एजेंट भी रडार पर
साथ ही एटीएस के रडार पर दो ट्रैवल एजेंट भी हैं, जिन्होंने मुर्तजा को विदेश भेजने के लिए तमाम इंतजाम किए थे. एटीएस की पूछताछ में मुर्तजा ने बताया था कि उसे सऊदी अरब भेजने में नई दिल्ली और महाराष्ट्र के दो ट्रैवल एजेंट ने मदद की थी. एटीएस दोनों एजेंट के बारे में जानकारी जुटा रही है. एटीएस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली का एजेंट गायब है. शायद उसे मुर्तजा के पकड़े जाने के बाद की कार्रवाई का आभास हो गया था. मुंबई के ट्रैवल एजेंट तक पहुंचने के लिए मुंबई एटीएस से संपर्क किया गया है.


ये भी पढ़ें-


समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, 6 जुलाई के बाद विधान परिषद में छिन जाए विपक्ष के नेता का पद


UP News: मेरठ में मेडिकल कॉलेज में रखा गया मृतक दारोगा का दिल, इससे सुलझेगी मौत की गुत्थी