PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) ने स्‍पेशल रोइंग चाइल्‍ड अन्‍यतम राजकुमार के प्रतिभा का जिक्र रविवार को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में किया. उन्‍होंने अन्‍यतम की बात करते हुए उनके माता-पिता के द्वारा बढ़ाए गए हौसले की चर्चा की और दूसरे बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी. असम (Assam) के गुवाहाटी के रहने वाले अन्‍यतम राजकुमार गोरखपुर (Gorakhpur) में 27 से 31 मई तक खेलो इंडिया (Khelo India) यूनिवर्सिटी गेम्‍स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए माता-पिता के साथ आए थे. उनके पिता द्विपेन्‍द्र राजकुमार ने रोइंग प्रतियोगिता के दौरान बेटे की प्रतिभा की खबर दिखाने के लिए एबीपी गंगा को धन्यवाद दिया. 


गोरखपुर के रामगढ़ताल में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स की ओर से पिछले माह 27 से 31 मई तक रोइंग (नौकायन) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद अंतरराष्‍ट्रीय और राष्‍ट्रीय स्‍तर की तैराकी प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले रोइंग के पहले स्‍पेशल चाइल्‍ड 22 वर्षीय अन्‍यतम राजकुमार भी गोरखपुर पहुंचे थे, इस खबर को एबीपी गंगा ने प्रमुखता से दिखाया था.


पीएम मोदी ने किया मन की बात में जिक्र


अन्‍यतम की खबर का पीएमओ ने भी संज्ञान लिया और रविवार को पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनकी प्रतिभा का जिक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में किया. इसके साथ ही दूसरे बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेने को कहा. अन्यतम के पिता ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया वहीं इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के लिए एबीपी गंगा को भी शुक्रिया कहा. उनके पिता द्विपेन्‍द्र ने एबीपी गंगा को धन्यवाद देते हुए खास वीडियो संदेश भेजा है. 


दरअसल गोरखपुर में 27 से 31 मई तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें गुवाहाटी के रहने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में कई पदक जीत चुके रोइंग के भारत के पहले स्‍पेशल चाइल्‍ड अन्‍यतम राजकुमार ने भी अपना कमाल दिखाया. उनके हौसले को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी कुश हुए है, यही वजह थी कि उन्होंने उनका जिक्र अपने कार्यक्रम में किया. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: नरेश टिकैत बोले- 'हिंदुत्व की बात करने वाले कई बीजेपी नेताओं की लड़की मुस्लिमों के यहां है...'