Naresh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत बागपत पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी के हिन्दुत्व पर जोरदार हमला बोला. टिकैत ने कहा कि बीजेपी के कई नेता ऐसे हैं जिनकी लड़कियां मुस्लिमों के यहां हैं, ये वे नेता है जाे हिंदुत्व की बात करते हैं और मुसलमानों को उल्टा कहते हैं कि वे हमारी लड़कियों पर नजर डाले रहे हैं, इन्हें शर्म आनी चाहिए. उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना यह भी कहा कि ऐसा कानून बनाओ कि बदमाश को सरेआम फांसी दी जाए और उसका लाइव चलाया जाए, फिर देखो कैसे अपराध होते हैं.


भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी मजहब अच्छे हैं. 35 करोड़ मुसलमान भी यही हैं, वो कहां जाएंगे. भाजपा का नाम लिए बिना टिकैत ने कहा कि इन्होंने देश का बंदर बना दिया. शहरों के नाम बदले जा रहे हैं इससे युवा पीढ़ी भ्रमित हो गई है. रोजगार और विकास की बात करनी चाहिए. टिकैत ने कहा कि अपराधी किसी भी मजहब का हो उसे अपराधी की दृष्टि से देखना चाहिए. बदमाश आए दिन मार रहे हैं, ऐसा कानून बनाना चाहिए जिसमें सरेआम फांसी दी जाए, फिर देखों अपराध क्यों नहीं कम होंगे. 


'अपराधियों को सरेआम फांसी पर लटकाया जाए'


टिकैत ने कहा, बदमाशों को सरेआम फांसी पर लटका दिया जाए और उसका लाइव चले कि उस बदमाश को उस समय फांसी दी जाएगी. वो सब टीवी पर चले देखिए फिर अपराध क्यों कम नहीं होंगे. ये धोखे से मार रहे है, किसी को अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सजा देने के कायदे कानून बने हुए हैं, लेकिन इन्होंने सभी को ताक पर रख दिया और और अदालतों में वकीलों के भेष में गोली लग रही है, इन्होंने भगवान का काम अपने हाथ में ले लिया. 


बीजेपी नेताओं के हिन्दुत्व पर उठाए सवाल


नरेश टिकैत ने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वाले कई भाजपा नेताओं की लड़की मुस्लिमों के यहां है, मुसलमानों को कहते हैं कि वे हमारी लड़कियों पर नजर डाल रहे हैं इन्हें शर्मा आनी चाहिए. अपराधी कोई भी हो किसी भी मजहब का हो उस अपराधी की नजर से देखना चाहिए. ये मारने लग रहे हैं हम ये कह रहे हैं ऐसा कानून बनाओ जिसमें सारेआम फांसी दी जाए. किसी के पास ताकत आ जाए तो उसका गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किसी को आजीवन कारावास होता है तो उसके लिए जेल है. अदालतों में वकीलों के भेष में गोली लग रही है तो क्या होगा.


नरेश टिकैत ने आगे कहा कि, योगी जी हमें लग रहा है दबाव में हैं. कोई शिकंजा है उससे वो बाहर नहीं आ सकते. उन्हें काम करने की आजादी दो. बड़ा प्रदेश है बड़ी समस्याएं है और आंदोलन तो होते रहेंगे. जो हिंदुत्व वाली बात करते है उन्ही के परिवार की लड़कियां-लडके हालांकि मैं किसी पर टीका-टिप्पणी नहीं करता भारतीय जनता पार्टी में कई ऐसे बड़े नेता है जिनकी लड़कियां मुसलमानों के यहां हैं. हम बोलेंगे उसे तरोड मरोड़ कर पेश किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी बोले- 'दिसंबर 2024 तक पूरा करें गंगा एक्सप्रेस-वे, कुंभ मेले में लाभ उठा सकें श्रद्धालु'