Gorakhpur News: गोरखपुर के प्रभारी और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह गुरुवार रात गोरखपुर पहुंचे. रात 9:20 बजे उन्होंने गोरखपुर के कचहरी और रेलवे बस स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बसों की हालत, उनके संचालन और अन्य बातों की जानकारी हासिल की. निरीक्षण में उन्होंने असंतुष्टि जताई.


इसके साथ ही उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बसें सड़क पर खड़ी न हो. बसों के सड़क पर खड़ी होने से दुर्घटनाएं होती हैं, जिसे रोकना होगा. जिले के दो अन्‍य प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री गुलाब देवी और संजय सिंह गंगवार के साथ गोरखपुर के कचहरी और रेलवे बस स्टेशन पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह सख्त तेवर में नजर आए.
 
धर्मपाल सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर पहुंचे धर्मपाल सिंह  के साथ दो अन्‍य प्रभारी राज्‍यमंत्री माध्‍यमिक शिक्षा परिषद गुलाब देवी और गन्‍ना विकास मंत्री संजय सिंह गंगवार भी मौजूद रहे. कचहरी और रेलवे बस स्टेशन पर उन्होंने बसों की मेंटनेंस, परिसर की साफ-सफाई, यात्रियों के पेयजल की व्‍यवस्‍था, शेड्यूल के मुताब‍िक बसों के संचालन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की.


Ghaziabad: गाजियाबाद की डासना जिला जेल में तैनात कॉन्स्टेबल ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, सामने आई ये वजह


इन सब चीजों का किया निरीक्षण 


उन्‍होंने आरएम पीके तिवारी को सख्‍त हिदायत देते हुए कहा कि बसों को परिसर में ही खड़ा किया जाए. सड़क पर बसें नहीं खड़ी होंगी. उन्‍होंने कहा कि सड़क पर बसों के खड़े होने की वजह से दुर्घटनाओं की संभावना रहती है. इसे रोकने की जरूरत है. उन्‍होंने परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर देने के लिए निर्देश दिए. पूछताछ काउंटर की बदइंतजामी को लेकर भी उन्‍होंने नाराजगी जताई. पेयजल की समस्‍या को दूर करने के भी निर्देश दिए. उन्‍होंने कहा कि कस्‍बाई इलाकों को भी बस से जोड़ें. पेयजल के साथ टॉयलेट की सुविधा भी अच्‍छी होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा तो नहीं हो रही है.


अधिकारियों को ये निर्देश दिए 


 टिकट की बिक्री से लेकर यात्रियों के ठहराव के लिए इंतजाम माकूल न होने के कारण वे थोड़े नाराज भी दिखे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभी और सुधार की जरूरत है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने बसों को सड़क पर न खड़ा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर परिवहन निगम के आरएम पीके तिवारी के अलावा एआरएम एके मिश्रा भी उपस्थित रहे. धर्मपाल सिंह ने कहा कि वे दो राज्य मंत्रियों गुलाब देवी और संजय सिंह गंगवार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं. वे यहां पर विकास कार्य और लॉ-ऑर्डर की समीक्षा भी करेंगे. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्हें निर्देश देंगे.


सिंह शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इससे पहले शुक्रवार की सुबह वे 6:30 बजे गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे. योगी सरकार 2 बजे शपथ ग्रहण के बाद प्रभारी मंत्री के रूप में धर्मपाल सिंह दो अन्‍य प्रभारी मंत्रियों के साथ पहली बार गोरखपुर आए हैं. तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन में  धर्मपाल महाराजगंज जिला जाएंगे. वहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद  धर्मपाल लखनऊ के लिए रवाना होंगे.


Raj Thackeray के रास्ते में रोड़ा बना उनका ही पुराना हथकंडा, जानें क्यों बोले बीजेपी सांसद- माफी नहीं मांगी तो अयोध्या में घुसने नहीं देंगे