Gorakhpur Crime News: गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के जेल बाईपास रोड पर सोमवार 5 फरवरी की सुबह गोड़धोइया पुल के नीचे एक सरिया में केबल के तार के सहारे लटकी मिली. अंडरग्राउंड एरिया में बनी दुकान का शटर ठीक करने पहुंचे मिस्त्री ने उसकी लाश लटकते देखी, तो शोर मचाया. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच साक्ष्य संकलन किए. उसकी पहचान 10 दिनों से लापता गोरखपुर के कैंपियरगंज के रहने वाले ऑटो चालक पिंटू (35 वर्ष) के रूप में हुई है. 


मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान पिंटू के रूप में की. परिजनों ने उसकी हत्या कर शव लटकाने का अंदेशा जताया है. उसके चेहरे को भी एसिड से जलाने का अंदेशा है. शाहपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. परिवार की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


10 दिनों से लापता था ऑटो चालक
गोरखपुर के कैंपियरगंज का रहने वाला पिंटू पासवान उर्फ माघे ऑटो चालक था. 10 दिन पहले वो रात 8 बजे कैम्पियरगंज से पादरी बाजार के लिए रिजर्व सवारी लेकर निकला था. तभी से वो लापता था. परिजनों को लगा कि वो पादरी बाजार में अपने ननिहाल में रुक गया है. दूसरे दिन सुबह फोन पर बात हुई तो पता चला कि वह ननिहाल नहीं पहुंचा है. इसके बाद परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए. परिजनों ने ननिहाल समेत आस-पास और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी दौरान पादरी बाजार पुलिस चौकी के पास चाबी लगी ऑटो मिली गई. ननिहाल के लोगों ने इसकी सूचना पादरी बाजार पुलिस को दी.


पादरी बाजार पुलिस ने ऑटो कब्जे में लेकर थाने पर पहुंचा दिया. पिंटू की बहन मंजू देवी की तहरीर पर पुलिस ने उसके लापता होने के बाद गुमशुदगी दर्ज की थी. पिंटू के पिता पारस पासवान की मौत 10 साल पहले हो चुकी है. वो तीन बहनों का इकलौता भाई और दो बच्चों का पिता था. उसकी बेटी 12 साल और 8 साल का एक बेटा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से हत्यारों की तलाश में जुटी है.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में रेप के फर्जी केस दर्ज कराने वालों की अब खैर नहीं! हाईकोर्ट का रुख सख्त, दिया ये आदेश