Uniform Civil Code: उत्तराखंड विधानसभा में यूनिफार्म सिविल कोड का मसूदा मंगलवार को पटल पर रखा जाएगा. इस पहले कौन से विधायकों ने इसको लेकर अपना विरोध जताया है. विधायकों का कहना है कि सरकार के द्वारा हमारी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. इस तरह से विपक्ष को अभी तक किसी प्रकार की कोई कॉपी नहीं सौंपी गई है. यूनिफार्म सिविल कोर्ड से विपक्ष को इस दिल से दूर रखने की कोशिश कर रही है.


उन्होंने कहा कि सरकार से कई बार इस बिल की कॉपी मांगी गई है लेकिन विपक्ष को कॉपी नहीं सौंपी गई है. वहीं कांग्रेस के साथ-साथ बसपा के एक मात्र विधायक शहजाद अहमद ने भी अपनी सहमति कांग्रेस के साथ जताई है. उनका कहना है कि सरकार अपनी मन मानी कर रही है. उत्तराखंड के सदन में यूनिफॉर्म सिविल कोड काबिल सदन में रखा जाएगा. इसको लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तनातनी दिखाई दे रही है.


Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद क्या बदलेगा और क्या नहीं? यहां जानें सब कुछ


क्या बोले विधायक?
विपक्षी विधायक कह रहे थे कि सरकार ने अभी तक बिल की कॉपी विपक्ष को नहीं सौंपी है, जिससे वह लोग उसको पढ़ कर इस पर चर्चा कर सकें. इसी बात को लेकर भी कुछ विधायक विधानसभा में धरने पर बैठ गए. सरकार से मांग की जा रही हैं कि उन्हें बिल की कॉपी दी जाए ताकि पढ़ने के बाद इस बिल पर चर्चा की जा सके. लेकिन सरकार की ओर से कोई कॉपी अभी तक विपक्ष को नहीं सौंपी गई है. इससे नाराज विपक्ष के विधायक सदन में धरने पे बैठे हुए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.


वहीं बसपा के एक मात्र विधायक शहजाद अहमद भी कांग्रेस की बात से सहमत दिखाई दिए. उनका कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है. सरकार को अगर यह बिल पास करना है तो इस पर चर्चा करनी होगी, अगर चर्चा नहीं करनी थी तो इस पर ऑर्डिनेंस लाकर इसको कानून बना देते. विपक्ष की आवाज दबाने का काम अगर सरकार करेगी तो इसको लेकर हम सड़कों पर उतरेंगे.