Uttar Pradesh News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में 7 और 8 फरवरी को आयोजित गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल (Gorakhpur Literary Festival) में बतौर मुख्‍य अतिथि प्रतिभाग करने के लिए ए‍क दिन पूर्व पहुंचे केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने यूपी में विकास के साथ लॉ एण्‍ड आर्डर को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि वे बरसों से यूपी और गोरखपुर आ रहे हैं. यहां पर उन्‍हें काफी बदलाव दिखाई दे रहा है, इससे उन्‍हें काफी खुशी हो रही है. उन्‍होंने कहा कि विकास और लॉ एण्‍ड आर्डर के मामले में यूपी अन्‍य राज्यों के लिए भी नजीर बन रहा है.


यूपी में काफी बदलाव- राज्‍यपाल
गोरखपुर के टाउनहाल स्थित रविन्‍द्र भवन में शुक्रवार को पूर्व विधायक गौरी देवी और उनके परिजनों व अन्‍य शुभचिंतकों से मुलाकात करने पहुंचे केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने कहा कि वे बरसों से गोरखपुर आ रहे हैं. स्‍व. रविन्‍द्र सिंह उनके भाई रहे हैं. वे जब भी गोरखपुर आते हैं, यहां जरूर आते हैं. उन्‍होंने कहा कि यहां आकर उन्‍हें काफी खुशी मिलती है. वे लगातार देख रहे हैं कि गोरखपुर और यूपी में काफी बदलाव हो रहा है. यहां विकास और खासकर लॉ एण्‍ड आर्डर काफी बेहतर हुआ है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उनकी सरकार नजीर पेश कर रही है.


कानून-व्यवस्था की तारीफ की
यूपी में इंवेस्‍टर सम्मिट हो रहा है. योगी जी कैसा काम कर रहे हैं? इस सवाल पर उन्‍होंने कहा कि यूपी में मामूली बदलाव नहीं हुआ है. उन्‍होंने जो लोगों से सुना और देखा है, वो बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात शांति व्‍यवस्‍था और लॉ एण्‍ड आर्डर में कॉफी बदलाव दिख रहा है. विकास की बात करें तो जो वे पढ़ते हैं और जो लोग बताते हैं, बहुत बदलाव दिख रहा है. सरकारें मौजूदगी से नहीं चलती हैं. सरकारें इकबाल से चलती हैं. जहां ये पता हो कि किसी को नाजायज तरीके से परेशान किया गया, वहां पर कानून तो काम करता है. इसके साथ ही सरकार को भी इसमें आगे बढ़कर काम करना चाहिए.


UP Politics: अफजाल अंसारी ने मुंबई में सीएम योगी के रोड शो पर कसा तंज, 2024 में बीजेपी को लेकर किया ये दावा