Gorakhpur Honey Trap Case: यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर कमरे में गैंग की महिला सदस्य के साथ उसके अश्‍लील वीडियो बनाने के बाद उसे लूट का शिकार बनाते थे. इसके बाद शिकार बने लोगों से रंगदारी भी वसूल करते रहे हैं. इस गैंग ने पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है. पुलिस ने इनके पास से लूट का मोबाइल और रुपये के साथ सोने की अंगूठी भी बरामद की है.


ऐसे देते थे घटना को अंजाम


गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस ऑफिस में घटना का खुलासा किया. गोरखपुर के कैंट थाने के इंस्पेक्टर शशि भूषण राय के नेतृत्व में पुलिस को इस गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इस गैंग के सदस्य किराए पर मकान की तलाश कर रहे लोगों को रूम पर लाने के बाद गैंग की सदस्य महिला के साथ जबरन निर्वस्त्र कर महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर लेते रहे हैं. इसके बाद उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जाल में फंसे लोगों को ब्‍लैकमेल कर रंगदारी में रुपये मांगते थे. आरोपी पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. यह गैंग देवरिया जिले में इसी तरह की वारदात कर जेल जा चुका है.


व्यापारी को बनाया शिकार


एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 23 फरवरी को गोरखपुर के सिंघडिया में किराए का मकान दिलाने के नाम पर गैंग के लीडर ने व्यापारी ओम प्रकाश नाम के युवक को जाल में फंसा लिया. आरोपी गैंग का लीडर देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के पूर्वी पटेल नगर बरहज बकार के रहने वाले रामभरोसे तिवारी है. इसके बाद गैंग लीडर रामभरोस तिवारी उसे कैंट थाना क्षेत्र के सिंघडिया में कमरा दिखाने के बहाने ले गया. कमरे में गैंग की महिला सदस्य देवरिया के लार थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहा बाबूसाहब का टोला की रहने वाली अंदर पहले से ही निर्वस्‍त्र बैठी थी.


रामभरोसे तिवारी ने पहले से ही अनीता को यहां पर कमरा दिलाकर रखा था. यहां पर जबरन ओमप्रकाश का कपड़ा उतरवा कर उसके गैंग के सदस्य ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इस गिरोह का अन्य सदस्य देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के अबुबकर नगर का और दूसरा कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के भोकरिया कुशमाहा टोला का रहने वाला है. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी के 50 हजार रुपये की अंगूठी और एटीएम कार्ड लूट लिया.


गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई


गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखपुर की कैंट पुलिस को एक ऐसे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जो लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लूट और रंगदारी मांगता रहा है. उन्‍होंने बताया कि ये गैंग पहले भी देवरिया जिले में इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है. यह गैंग लोगों को हनीट्रैप के जाल में फांसकर महिला के साथ बंद कमरे में अश्लील वीडियो बनाकर उन्‍हें लूटता था. इसके बाद उनसे रुपये की डिमांड करके रंगदारी भी मांगता था.


आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये कीमत की सोने की अंगूठी, अश्‍लील क्लिप और एटीएम से निकाले गए 11 हजार रुपये बरामद हुए हैं. इसके साथ ही आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिसमें अश्‍लील वीडियो भी मिले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 और 504 के तहत कार्रवाई की है. इस तरह की वारदात को लगातार अंजाम देने की वजह से इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और अपराध से अर्जित संपत्ति भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'मिट्टी में मिला दूंगा' वाले बयान पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सीएम योगी के लिए कही ये बात