Lok Sabha Election 2024: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में नामांकन के प्रथम दिन गोरखपुर सदर एवं बांसगांव लोकसभा में कुल 26 नामांकन पर्चा लिया गया. इसमें गोरखपुर सदर में 22 तथा बांसगांव लोकसभा में 4 नामांकन पर्चा लिया गया.गोरखपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम फाइनेंस/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की कोर्ट में गोरखपुर सदर और सीआरओ कोर्ट में बांसगांव के लिए पर्चा बिक रहा है. वहीं नामांकन भरने का अंतिम दिन 14 मई है और मतदान 1 जून को होने है.  


पहले दिन यानी मंगलवार को कुल 26 पर्चे बिके. इसमें 22 पर्चे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए खरीदे गए और बांसगांव के लिए 4 पर्चे खरीदे गए.बसपा के गोरखपुर सदर से प्रत्याशी जावेद सिमनानी और बांसगांव से बसपा प्रत्याशी डॉ. रामसमुझ 9 मई को पर्चा दाखिल करेंगे.


नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह
लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा हो चुका है. नई वोटर लिस्ट में गोरखपुर सदर और बांसगांव दोनों लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 36,45,779 हो गई है. 56,039 नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर उत्साह है. इनमें पुरुष मतदाता 19 लाख 60 हजार 560 हैं. महिला मतदाताओं की संख्‍या 16 लाख 84 हजार 968 है. अन्‍य मतदाता 251 हैं. 18 से 19 साल के मतदाता 40,007 है. 66,843 मतदाता 80 साल से अधिक उम्र के हैं. ईपी रेशियो 646 और जेंडर रेशियो 859 है. मतदान केन्द्रों की संख्‍या 2064 है. मतदेय स्‍थलों की संख्‍या 3678 है.


इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी करेंगे 10 मई को नामांकन
गोरखपुर सदर से प्रत्याशी काजल निषाद और गठबंधन से बांसगांव से कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद भी 10 मई को ही नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसे में 10 मई को सर्वाधिक पर्चा दाखिल होने और गहमा-गहमी की उम्‍मीद है. भाजपा के प्रत्याशियों के पर्चा दाखिला के पूर्व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं गठबंधन प्रत्याशियों के नामांकन में भी विपक्ष के दिग्गज नेताओं के जुटने की उम्मीद की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: लालू यादव के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर पल्लवी पटेल का रिएक्शन, अब उठे ये सवाल