✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

गोरखपुर में कपड़ा गोदाम में आग से हड़कंप, दमकलकर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई 4 लोगों की जिंदगी

नीरज श्रीवास्‍तव   |  ज़हीन तकवी   |  06 Sep 2025 10:40 PM (IST)

UP News: शाहपुर थाना क्षेत्र के एचएन सिंह चौक के पास पॉश कॉलोनी गोविंदनगरी में कपड़ा गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया, फायर कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है.

कपड़ा गोदाम में आग

यूपी के गोरखपुर में सागर सिंथेटिक प्रा. लि. के ऑनर के घर पर आग लगने से हड़कंप मच गया, घटना के वक्त व्यापारी का परिवार घर पर ही मौजूद थे. आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, फायर कर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर परिवार सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस बीच बचाव दल के कुछ फायरकर्मी भी धुएं की चपेट में आ गए. उन्हें भी अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के एचएन सिंह चौक के पास पॉश कॉलोनी गोविंदनगरी में परिवार के साथ रहने वाले सागर सिंथेटिक प्रा. लि. के ऑनर 75 वर्षीय मुरारीलाल बंका के मकान में शनिवार 6 सितंबर को सुबह 9 बजे के करीब आग लग गई. चार मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े का गोदाम है. प्रथम और द्वितीय तल पर वे पत्‍नी 70 वर्षीय किरण बंका, बेटे अनूप बंका (50 वर्ष), बहु सुनैना बंका (47 वर्ष) के साथ रहते हैं.

 

आग से नुकसान

आग लगने पर कॉलोनी के लोगों ने मचाया शोर

बताया गया कि तृतीय तल पर भी कपड़े का गोदाम है. आग लगने के बाद कॉलोनी के लोगों ने धुंआ उठता देखकर शोर मचाना शुरू किया. आसपास के लोग भी अपार्टमेंट से निकलकर बाहर आ गए. इस बीच ग्राउंड फ्लोर पर आग फैलने की वजह से प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल भी धुंआ की चपेट में आ गया.

दमकल की 6 गाड़ियों ने किया रेस्क्यू

इस बीच परिवार के चारों लोग मकान के प्रथम और द्वितीय तल पर फंस गए. तीसरे तल पर भी कपड़ा का गोदाम और आग लगने के बढ़ने की वजह से परिवार के लोग बेसुध हो गए. फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियों और फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया. फायर कर्मियों ने पहले पानी से धुएं को कम किया. इसके बाद फायरकर्मी ग्राउंड फ्लोर पर बने कपड़े के गोदाम में गए और वहां आग पर काबू पाने के बाद पानी की बौछार से धुंए और फर्श के हीट को कम किया. इसके बाद फायरकर्मियों ने प्रथम और द्वितीय तल पर बाहर से सीढ़ी लगाकर खिड़की के शीशे को तोड़ने के बाद वृद्धा को सीढ़ियों की मदद से नीचे उतारा गया. इसके बाद पिता-पुत्र मुरारी लाल बंका और अनूप बंका को घर की सीढ़ियों से रेस्‍क्‍यू कर नीचे लाकर उनकी जान बचाई गई. इस बीच बचाव दल के कुछ फायरकर्मी भी धुंए की चपेट में आ गए. उन्हें भी अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

आग लगने के कारणों की जांच शुरू

चीफ फायर ऑफिसर संतोष कुमार राय ने बताया कि शाहपुर थाना अंतर्गत मुरारी लाल बंका के मकान में आग लगने की सूचना मिली थी. ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने से तीनों फ्लोर पर धुंआ भर गया था. उन्होंने कहा कि, खि‍ड़कियों को खोलकर धुंए को पानी से कम करते हुए दोनों महिलाओं और पुरुषों को रेस्‍क्‍यू कर बाहर निकाल लिया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Published at: 06 Sep 2025 10:40 PM (IST)
Tags: Gorakhpur News Gorakhpur Fire UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • गोरखपुर में कपड़ा गोदाम में आग से हड़कंप, दमकलकर्मियों ने जान पर खेलकर बचाई 4 लोगों की जिंदगी
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.