BRD Medical College News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां मरीज को देखने आए दिव्‍यांग तीमारदार और पत्‍नी की जूनियर डाक्‍टर्स ने कमरे में बंद करके पिटाई कर दी. पुलिस की माजूदगी में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पांच जूनियर डॉक्टर्स खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं इस मामले में व‍ीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दो जूनियर डॉक्टर्स को निलंबित कर दिया.

 

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स ने दिव्यांग तीमारदार को पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच बैठा दी. पुलिस ने घायल का मेडिकल जांच करवाया. इस मामले में पीड़ित देवरिया के मदनपुर के रहने वाले दिव्‍यांग तीमारदार अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पांच जूनियर डॉक्टर्स डा. सुमित यादव, डा. प्रभात शाह, डा. अंकित सिंह लोधी, डा. साईं प्रदीप, डा. आनंद प्रताप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया. वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. गणेश कुमार ने इस मामले में जांच बैठा दी. इसके साथ ही दो जूनियर डॉक्टर्स को निलंबित भी कर दिया गया.

 

पुलिस की मौजूदगी में पीटा

 

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को ये घटना हुई. देवरिया के मदनपुर की 65 वर्षीय शैला देवी को गुरुवार को ट्रॉमा सेंटर के ऊपर पोस्ट ऑपरेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उनके पेट का ऑपरेशन हुआ. शुक्रवार की दोपहर उनका दिव्यांग भतीजा अजय कुमार पत्नी सुनीता के साथ उन्हें देखने आया. उसने जूनियर डॉक्टर्स से उपचार और दवा के बारे में पूछ लिया. ये बात जूनियर डॉक्टर्स को नागवार लगी. वे तीमारदार को गाली देने लगे. अजय ने गाली देने से मना किया, तो जूनियर डॉक्टर्स ने धक्का देना शुरू कर दिया. उसने इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल छीन लिया. पुलिस की मौजूदगी में जूनियर डॉक्‍टर दिव्यांग की पिटाई करते रहे.

 

कार्रवाई की गई

 

इसी बीच 20-25 की संख्या में जूनियर डॉक्टर वहां पहुंच गए और अजय को लात, जूतों, चप्पलों और डंडे से मारते हुए सीढ़ी से घसीटते हुए नीचे ट्रॉमा सेंटर की तरफ ले जाने लगे. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी सुनीता की भी पिटाई कर दी. इसी बीच वहां पुलिस पहुंची और जूनियर डॉक्टर्स को रोकने की कोशिश की. जुनियर डॉक्टर्स पुलिस की मौजूदगी में दिव्यांग की पिटाई करते रहे. किसी तरह पुलिस ने बीच-बचाव कर पति-पत्नी को गुलरिहा थाने पहुंचाया. अजय छत्तीसगढ़ में पूरे परिवार के साथ रहता है, वहां नौकरी करता है.

 

इस संबंध में सहायक एसपी/सीओ चौरीचौरा मानुष पारीख ने बताया कि एक तीमारदार शुक्रवार को मरीज को देखने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज आया था. उसने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया कि जून‍ियर डॉक्टर्स ने किसी बात पर उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में पांच जूनियर डॉक्टर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.