Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 16 साल पहले हुई लव मैरिज से तीन बच्‍चे होने के बावजूद एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का चाकू से गला रेत दिया. इसके बाद नल के पाइप से पति के सिर पर कई वार किए. हमले में घायल पति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उसे 200 से अधिक टांके लगाए गए हैं. तब जाकर उसकी जान बच पाई है. वहीं आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन, पत्नी के फेसबुक पर पेज-3 कैरेक्‍टर से सभी हैरान हैं.


गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक के रहने वाले राजकपूर ने 16 साल पहले शाहपुर के खरैया पोखरा की रहने वाली श्वेता के साथ लव मैरिज की थी. उसके तीन बच्चे 14 साल की बेटी रिया, 10 साल की बेटी तनीषा और 8 साल का बेटा जिगर है. पीड़ित राजकपूर की मां मैना देवी की मानें तो उनकी बहू श्वेता ने प्रेमी अंकित के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला किया है. दो-तीन साल से कोरोना के समय से बेटे का काम-धंधा मंदा चल रहा था. इसके बाद वो नशे का आदी हो गया. बहू श्‍वेता ने इसके बाद फेसबुक पर फोटो और मोबाइल नंबर डालकर लोगों को बुलाना शुरू कर दिया. पति ने जब इस पर आपत्ति जताई तो उसने खाने में नींद की गोलियां खिलाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. 


कमरे में खून से लथपथ मिला पीड़ित


हुआ ये कि 10-11 जून शनिवार की रात 1 बजे राजकपूर पहुंचा तो दोनों में कहासुनी हो गई, शोर सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे, तो देखा राजकपूर खून से लथपथ कमरे में पड़ा था. श्वेता के अलावा गगहा का रहने वाला अंकुर चौरसिया भी कमरे में मौजूद था. पड़ोसियों की मदद से परिवार के लोगों ने श्‍वेता और अंकुर को पकड़कर चिलुआताल थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती राजकपूर की मां मैना देवी ने श्वेता और उसके प्रेमी के विरुद्ध हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है.


नींद की गोली खिलाकर हमला


पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपी महिला श्वेता ने पहले नींद की गोली खिलाकर उसे बेटे को बेसुध कर दिया. और अंकित और बेटी के साथ मिलकर नल के पाइप और चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया. कोरोना में कमाई ठप होने की वजह से उनकी बहू ने पति को महत्व देना कम कर दिया. वो फेसबुक पर अपनी फोटो और मोबाइल नंबर देकर लोगों को बुलाने लगी. इसी बात का राजकपूर ने विरोध किया, तो उसने वारदात को अंजाम दे दिया. जब वो और परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो श्‍वेता और उसकी बेटी के हाथ खून से सने थे. प्रेमी अंकुर को उसने छत पर भगा दिया था. राजकपूर की 16 साल पहले श्‍वेता से लव मैरिज हुई थी. 


आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार


राजकपूर के मौसेर भाई विजय कुमार ने उनके पास रात ढाई से तीन बजे के बीच फोन आया कि उसके बेटे के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. वे सीधे अस्पताल पहुंचे. वहां पर आकर देखा कि उसके गले को चाकू से 12-13 जगह रेता गया था. सिर पर भी चोट के निशान हैं. उसने बताया कि राजकपूर को 200 के करीब टांके लगे हैं. जानलेवा हमला राजकपूर की पत्नी श्वेता और उसके प्रेमी अंकुर चौरसिया नाम के लड़के ने बुरी तरह से मारा है. उसकी हालत गंभीर है. 


एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके तथाकथित प्रेमी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. पीड़ित पर किचन के चाकू और नल के पाइप से हमला किया गया था. जिस चाकू और नल के पाइप से हमला किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें- Ram Mandir News: अंतिम चरण में अयोध्या के राम मंदिर के भूतल का काम, जानिए कितना है 5 मंडपों के गुंबद का आकार?