गोरखपुर में एक शख्स क्रूरता का मामला सामने आया है, आरोपी एक बच्चे को बुरी तरह पीटते हुए कैमरे में कैद हुआ है. आरोपी बिहार में टीचर है और गोरखपुर में किराए के मकान में रहता है. आरोपी ने हैवानियत की हद पार करते हुए कक्षा 3 में पढ़ने वाले 8 साल के मासूम को कई बार सड़क पर पटककर मारपीट की. आरोपी की पिटाई से बच्चे का दांत टूट गया. साथ ही उसके हाथ-पैर, हाथ के पंजे, चेहरे और सिर में भी गंभीर चोट आई है.
तिवारीपुर थानाक्षेत्र के संकट मोचन नगर माधोपुर के रहने वाले पीड़ित बच्चे के पिता दयानंद के मुताबिक, उनका सबसे छोटा 8 साल का बेटा सूर्यांश शर्मा कक्षा तीन में पढ़ता है. 21 अक्टूबर को वह कॉलोनी में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी उसे एक क्रिकेट बॉल नाली में पड़ी दिखी. उसने नाली से बॉल निकाली. इस बीच सूर्यांश के साथ खेलने वाला पड़ोस का बच्चा पहुंच गया. बॉल को लेकर सूर्यांश का उससे विवाद हो गया. इस दौरान उसके पिता आ गए.
घर पहुंचने पर डरा सहमा था बच्चा
दयानंद के मुताबिक, जब सूर्यांश घर आया, तो उसके शरीर पर काफी चोट के निशान थे. बच्चा डर के मारे पूरी बात नहीं बता रहा था. इसके बाद वे आरोपी वेद प्रकाश ओझा को उलाहना देने पहुंचे, तो वो धमकी देने लगा. इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस के घरों से सीसीटीवी फुटेज निकलवाई, तो उसे देखकर दंग रह गए.
आरोपी ने बच्चे को सड़क पर पटककर पीटा
वीडियो में आरोपी ने उनके बेटे सूर्यांश को दौड़ाकर पकड़ा और सड़क पर पटककर कई बार मारा. इतने से भी मन नहीं भरा, तो घर के कमरे में बंधक बनाकर उसे लात-घूंसों से पीटकर अधमरा कर दिया. किसी तरह उनका बेटा उसके चंगुल से छूटकर भागकर घर आया. उनके बच्चे के सिर, पैर, हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं. इसके साथ ही उसका एक दांत भी टूट गया है. बाएं कान में गंभीर चोट की वजह से उसे सुनाई भी नहीं दे रहा है.
आरोपी ने बच्चे के परिवार को धमकाया
दयानंद शर्मा ने बताया कि जब वे और मेरी पत्नी शिकायत करने पहुंचे, तो वह उन्हें धमकी देने लगा. अभद्रता की और झगड़ा करने लगा. उन्होंने तिवारीपुर थाने में शिकायती पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी वेद प्रकाश ओझा मोहल्ले में किराए पर एक मकान में रहता है. बताया जा रहा है कि वो बिहार में टीचर है. हालांकि घटना के बाद से वो पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है.
पीड़ित सूर्यांश ने बताया कि वो मोहल्ले के दो बच्चों के साथ खेल रहा था. इस बीच क्रिकेट बॉल को लेकर छीना-झपटी होने लगी. इसी बीच साथ खेल रहे एक बच्चे के पापा (अंकल) ने आकर उसे सड़क पर पटककर पीटाई करना शुरू कर दी. इसके बाद उसके सिर, पैर और हाथ में उंगलियों में पहनी अंगूठियों से मारने लगे. इससे उसके सिर, हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है.