समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई के बाद 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में सपा विधायक नवाब जान ने रामपुर में आजम खान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

Continues below advertisement

सपा विधायक नवाब जान अपने परिवार के साथ रामपुर में आजम खान के आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ को लेकर हालचाल जाना. इस दौरान उनके साथ नवाब जान की पत्नी और पूर्व पालिकाध्यक्ष शाइस्ता बेगम और बेटे अब्दाल खान भी मौजूद थे.  आजम परिवार की ओर से भी सपा विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी साथ थे

आजम खान से मिले सपा विधायक नवाब जान

दोनों परिवारों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. दोनों के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई, उन्होंने ठाकुरद्वारा समेत मंडल की सभी सीटों को लेकर मंथन किया. आजम खान ने सपा विधायक को अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा है.

Continues below advertisement

दरअसल आजम खान के जेल से बाहर आने और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उनके आवास पर मुलाक़ात करने के बाद से ही पश्चिमी यूपी में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. ऐसे में जो नेता आजम खान के जेल में जाने के बाद हाशिए में चले गए थे जो अब सक्रिय होने लग गए हैं.  

आजम-अखिलेश की मुलाकात के बाद उनके करीबियों में अब अच्छे दिन की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. माना जा रहा है कि 2027 के चुनाव में आज़म खान की भूमिका और अहम हो सकती हैं. पश्चिमी यूपी में आजम खान का अच्छा खासा प्रभाव है. रामपुर से मुरादाबाद समेत आसपास के इलाकों में किसे टिकट देना है किसे नहीं ये काफी कुछ उनकी मर्जी पर भी निर्भर कर सकता है. इस मुलाक़ात को भी इस नजरिए से देखा जा रहा है.