Gonda Encounter News: यूपी के गोंडा में दिनदहाड़े बैंक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे को पुलिस सौर एसओजी की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र में गोंडा लखनऊ हाईवे पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी लखनऊ रोड  फरार होने का प्रयास कर रहा है. सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने कांबिकी और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया.


जिसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाब में पुलिस टीम ने भी आरोपी पर जवाबी फायर किया जो आरोपी के पैर में लगा है, आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश गुप्ता बताया है जो थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के फारबिसगंज का निवासी है. इससे अन्य पूछताछ की जा रही हैं.


वारदात के लिए हसिया का उपयोग
2 फरवरी को दिनदहाड़े नगर के सबसे वीआईपी इलाके पंतनगर में स्थित यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा से ₹854000 की लूट की थी. और वहां से फरार हो गया था. इस लूट में सबसे खास बात यह थी, कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरे ने धारदार हथियार हसिया का प्रयोग किया. पुलिस को सूचना मिली कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी लखनऊ रोड से फरार होने का प्रयास कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कांबिंग की इसके बाद राकेश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए राकेश पर फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लगी है और वह घायल अवस्था में अब जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.


मुठभेड़ में आरोपी घायल
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में कल दिन में दोपहर में यूपी ग्रामीण बैंक में हुई लूट की घटना का जो दोषी बदमाश था, वह पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुआ है. जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया है. इस बदमाश के कब्जे से जो घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जो बिना नंबर प्लेट के थी. वो पुलिस द्वारा मौके से बरामद की गई है. इसके अतिरिक्त एक अवैध तमंचा बैंक से लूटा गया पूरा कैश सत प्रतिशत ₹854000 नकद बदमाश के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के इस फैसले से सपा और कांग्रेस में बढ़ सकती है दूरी, यूपी में आसान नहीं दिख रही INDIA की राह