Gonda News: गोंडा जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में दो मजदूरों की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ही मौत हो गई. दोनों युवक अपने घर से पड़ोसी जनपद बलरामपुर के लिए मजदूरी करने गए थे. जहां देर रात वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी है जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों द्वारा पहले से मृत बताकर मृत्यु घोषित कर दिया गया है.


जानकारी के मुताबिक, जिले इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा कानूनगो गांव के रहने वाले 35 वर्षीय ओमप्रकाश वर्मा और 25 वर्षीय राघवेंद्र मजदूरी करने को लेकर के अपने बाइक से सुबह 8:00 बजे पड़ोसी जनपद बलरामपुर गए थे जहां से मजदूरी करके वापस आ रहे थे. वापस आते समय गोंडा बलरामपुर मार्ग पर देवतहा गांव के पास पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.


मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 
इस हादसे में दोनों युवक सड़क के किनारे गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. गांव के लोगों ने सड़क किनारे पड़े दोनों लोगों को देखा तो तत्काल इटियाथोक थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया गया है. इटियाथोक थाने की पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटी हुई है.


वहीं पूरे मामले को लेकर के इटियाथोक थाना अध्यक्ष विवेक त्रिवेदी ने बताया कि यह दोनों युवक फरेंदा कानूनगो गांव के रहने वाले हैं. जो पड़ोसी जनपद बलरामपुर में मजदूरी करने के लिए गए थे इनको वापस आते समय किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी है. जिससे इन दोनों की मौत हो गई है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है.


ये भई पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने यूपी की तीन सीटों पर बदले उम्मीदवार, दोहरा रहे पुरानी गलती!