Badaun Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो भाईयों आयुष और अहान की हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने पहली प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर बसपा चीफ ने बयान जारी किया है.


बसपा चीफ ने लिखा- बदायूं में दो भाइयों की निर्मम की गयी हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय. दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई ज़रूरी ताकि ख़ासकर चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो.



दूसरी ओर आरोपी साजिद की पुलिस मुठभेड़ में मौत पर उसकी मां ने कहा कि उसने जो गलत किया, उसका ‘‘सही परिणाम’’ उसे मिला.


आरोपी उस परिवार का जानकार था
आरोपी साजिद की मां नाजरीन ने को बताया, ‘‘मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. जिन बच्चों के साथ यह घटना हुयी, उसका मुझे बेहद अफसोस है.’’ पुलिस मुठभेड़ के बारे में पूछे जाने पर नाजरीन कहा, ‘‘उन्होंने जो गलत किया, उसका सही परिणाम उन्हें मिला.”


इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.’’


प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी उस परिवार को जानकार था और अपनी पत्नी के प्रसव के लिए रुपये मांगने वहां गया था. पुलिस ने नाबालिग भाइयों की हत्या के आरोपियों के पिता और चाचा को बुधवार को हिरासत में ले लिया.


पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) आरके सिंह ने को बताया कि हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरोपी साजिद (22) को मुठभेड़ में मार गिराया गया. इलाके में हाल ही में नाई की दुकान खोलने वाले साजिद ने मंगलवार को एक घर में घुसकर तीन नाबालिग भाइयों- आयुष (12), अहान उर्फ हनी (8) और युवराज (10) पर चाकू से हमला कर दिया. आयुष और अहान की मौत हो गई, जबकि युवराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.