Gonda News: गोंडा में पुलिस की ओर से चलाए गए यातायात माह के अभियान का गुरुवार को समापन हो गया. समापन अवसर पर अनोखा नजारा देखने को मिला. कक्षा चार की 10 वर्षीय छात्रा को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बना दिया गया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनी बच्ची ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी माइक से दी. अपर पुलिस अधीक्षक से मुफ्त मिले हेलमेट को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनी बच्ची ने पिता को पहनाया. पिता को उसने बिना हेलमेट के रोड पर नहीं चलने की नसीहत दी.
यातायात माह के समापन अवसर पर अनोखा नजारा
वैष्णवी मिश्रा बाइक पर पिता के साथ जा रही थी. गुरु नानक चौराहे पर यातायात अभियान चलाया जा रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बाइक रोक कर वैष्णवी मिश्रा को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बना दिया. बच्ची ने पिता को हेलमेट पहनाने के साथ लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी. उसने बताया कि बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का नतीजा जोखिम भरा हो सकता है. बच्ची का सपना आईपीएस बनकर लोगों की सेवा करना है. दो दर्जन से अधिक लोगों को रोक कर गोंडा पुलिस ने हेलमेट मुफ्त दिया.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनी बच्ची ने पिता पहनाया हेलमेट
बाइक सवार पुरुष को पत्नी और बच्चों के माध्यम से हेलमेट पहनवाया गया. बच्चों और पत्नी ने हेलमेट पहनाते समय बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने की नसीहत दी. पुलिस ने ट्रैफिक के उल्लंघन करने पर दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि बच्चों के साथ बिना हेलमेट सफर कर रहे परिजनों को रोका गया. बच्चों को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने में शामिल किया गया.
उन्होंने भी परिजनों के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से होनेवाले जोखिम को बताया गया. शपथ दिलाने के बाद लोगों को जाने दिया गया. यातायात माह के समापन पर चालान, सुरक्षा से संबंधित जानकारी का पुलिस ने प्रचार प्रसार किया.