Assembly Elections 2023 Results: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आए एग्जिट पोल्स पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश खन्ना ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 'आज आम लोगों की मानसिकता बदल गई है'


विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर यूपी के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा 'यह पीएम मोदी की 'सबका साथ सबका विकास' की अवधारणा का नतीजा है. आज आम लोगों की मानसिकता बदल गई है... पूरा देश बीजेपी पर विश्वास करता है और यह उसी का परिणाम है.'



बता दें देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आगे बताया गया और राजस्थान में कांटे का मुकाबला बताया जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया.


Exit Polls के बाद BSP की उम्मीदों पर फिरा पानी! अब नई रणनीति पर काम करेंगी मायावती?


इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, टुडेज चाणक्य और इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की है. जबकि ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान में कांटे की टक्कर के साथ बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है. वही, तीन एग्जिट पोल ने अपनी ऊपरी सीमा में इस रेगिस्तानी राज्य में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है.


एग्जिट पोल से यह भी संकेत मिल रहा है कि मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा हो क्योंकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के बीच कांटे की टक्कर हुई है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में कांग्रेस और बीजेपी को पीछे दिखाया गया.


मध्य प्रदेश में हुए ये सर्वे
मध्य प्रदेश (230 सीटें) में बीजेपी सत्ता में है, जबकि कांग्रेस राजस्थान (200) और छत्तीसगढ़ (90) में सत्ता में है. तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 10 साल से सत्ता में है और मिजोरम में एमएनएफ सरकार में है.


पांच राज्यों में चुनाव सात नवंबर से 30 नवंबर के बीच हुए थे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.


मध्य प्रदेश में, दैनिक भास्कर ने बीजेपी को 95-115 सीटें और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 140 से 162 सीटें और कांग्रेस को 68-90 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


इंडिया टीवी सीएनएक्स ने भी बीजेपी को 140 से 159 सीटें और कांग्रेस को 70 से 89 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


टुडेज चाणक्य ने अनुमान जताया है कि बीजेपी को 151 (इस आंकड़े से 12 सीटें कम या ज्यादा) और कांग्रेस को 74 (इस आंकड़े से 12 सीटें कम या ज्यादा) मिल सकती हैं.


'जन की बात' के एग्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 सीटें, कांग्रेस को 102-125 सीटें, रिपब्लिक टीवी-मैट्रीज ने बीजेपी को 118-130 सीटें और कांग्रेस को 97-107 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं. टाइम्स नाउ-ईटीजी ने बीजेपी को 105-117 सीटें और कांग्रेस को 109-125 सीटें दी हैं.


जिस्ट-टीआईएफ-एनएआई ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 2018 जैसी बढ़त लेती दिख रही है. उसके मुताबिक कांग्रेस 107-124 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 102-119 सीटें मिल सकती हैं.


राजस्थान में क्या हैं अनुमान?
राजस्थान में, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांटे के मुकाबले की बात कहते हुए कांग्रेस को 86-106 सीटें, बीजेपी को 80-100 सीटें और अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


दैनिक भास्कर ने बीजेपी को 98-105 सीटें और कांग्रेस को 85-95 सीटें दी हैं, वहीं जन की बात के सर्वेक्षणकर्ताओं ने बीजेपी को 100-122 और कांग्रेस को 62-85 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट ने बीजेपी को 100-110 और कांग्रेस को 90-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 108-128 सीटें और कांग्रेस को 56-72 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.


टुडेज चाणक्य ने कांग्रेस को साधारण बहुमत देते हुए कहा कि उसे बीजेपी के 89 के मुकाबले 101 सीटें मिलेंगी.


इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने 200 सदस्यीय सदन में कांग्रेस को 94 से 104 और बीजेपी को 80-90 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, वहीं रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने बीजेपी को 115-130 सीटें और कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


पी-मार्क के एग्जिट पोल में बीजेपी को 105-125 सीटें और कांग्रेस को 69-91 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.


जिस्ट-टीआईएफ-एनएआई ने भविष्यवाणी की कि राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा जारी रहेगी, जिसमें बीजेपी को 110 सीटें और कांग्रेस को 70 सीटें मिलने का अनुमान है.


छत्तीसगढ़ में क्या है तस्वीर?
छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज-सी वोटर ने 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 41-53 और बीजेपी को 36-48 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 40-50 सीटें और बीजेपी को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 46-56 सीटें और बीजेपी को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को 57 सीटों (इस आंकड़े से 8 सीट कम या ज्यादा) के साथ स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जबकि बीजेपी को 33 सीटें (इस आंकड़े से 8 सीट कम या ज्यादा) मिलेंगी.


'जन की बात' के मुताबिक बीजेपी को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिल सकती हैं.


दैनिक भास्कर ने भी कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करते हुए उसे 46-55 सीटें और बीजेपी को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


तेलंगाना में सरकार बदलने के आसार
तेलंगाना में, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, वहीं जन की बात के अनुसार कांग्रेस को 48-64, बीआरएस को 40-55, बीजेपी को 7-13 और एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिल सकती हैं.


रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68, बीआरएस को 46-56, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. टीवी9 भारतवर्ष ने कांग्रेस को 49-59 सीट, बीआरएस को 48-58 सीट, बीजेपी को 5-10 सीट और एआईएमआईएम को 6-8 सीट मिलने का अनुमान जताया है.


न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने कांग्रेस को 71 सीटें देकर स्पष्ट जीत की उम्मीद जताई है है, जबकि बीआरएस को 33 और बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.


मिजोरम में क्षेत्रीय दल के हाथ में सत्ता?
मिजोरम में, इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने 40 सदस्यीय सदन में एमएनएफ को 14-18 सीटें, जेडपीएम को 12-16, कांग्रेस को 8-10 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, वहीं एबीपी न्यूज-सी वोटर ने कहा कि एमएनएफ को 15-21, जेडपीएम को 12-18 और कांग्रेस को 2-8 सीटें मिल सकती हैं.


जन की बात के मुताबिक एमएनएफ को 10-14 सीटें, जेडपीएम को 15-25 सीटें, कांग्रेस को 5-9 सीटें और बीजेपी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.


रिपब्लिक मैट्रिज ने कहा कि एमएनएफ को 17-22, जेडपीएम को 7-12, कांग्रेस को 7-10 और बीजेपी को 1-2 सीट मिल सकती है. टाइम्स नाउ-ईटीजी ने एमएनएफ को 14-18, जेडपीएम को 10-14, कांग्रेस को 9-13 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया है.