Gonda News: गोंडा की कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लोकल इनपुट को जानकारी मिली थी कि गोंडा में नकली नोट बनाने और खपाने की कवायद चल रही है, जिसपर कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग एक लाख से अधिक जाली नोट और जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. जाली नोट के साथ असली नोट भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए 5 गैंग का सरगना अर्जुन गोस्वामी है, जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोट छापने का कारोबार किया करता था. वह बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते था.


पकड़े गए लोगों के पास प्रिंटर के साथ नोट बनाने में प्रयुक्त कागज और कलर भी बरामद हुई है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये जाली नोट छापने की ट्रेनिंग कहां से लिए थे. जांच के बाद पुलिस उनपर भी शिकंजा कसेगी.


पुलिस को मिली थी मामले की सूचना


अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम के मागदर्शन में आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे. इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जाली नोट बनाने वाले गैंग के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,02,850 रुपये के जाली नोट, 15,000 रुपये के असली नोट और जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.


ये भी पढ़ें-


CM योगी आदित्यनाथ बोले- सरकार को आने वाले 25 साल तक दुनिया की कोई ताकत...


UP Election 2022: लंबे अरसे बाद प्रियंका के साथ अमेठी पहुंचेंगे राहुल गांधी, जानें- क्या है कांग्रेस का प्लान