UP News: कानपुर (Kanpur) की घटना के बाद गोंडा पुलिस (Gonda Police) भी चौकन्नी हो गई है. गोंडा पुलिस सोशल मीडिया (Social) पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस के हाथ के एक वीडियो लगा है जिसमें कथित रूप से फकीरों से अभद्रता की जा रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस को वीडियो की जानकारी मिलने के बाद उसकी गहराई से जांच की गई, जिसके बाद खरगूपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में फकीरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगाने कह रहा है.

तुरंत हरकत में आई पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति कुछ फकीरों के साथ अभद्रता कर रहा है. इसकी जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र की है. मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Rakesh Tikait News: राकेश टिकैत की चेतावनी- जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को मिले चार गुना मुआवजा, नहीं तो...

बता दें कि कानपुर हिंसा के बाद राज्य के अन्य जिले की पुलिस भी अलर्ट है. गोंडा के एसपी संतोष मिश्रा के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों ने धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया. वहीं, शुक्रवार को एसपी ने परेड के दौरान जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए.

ये भी पढ़ें -

Prayagraj में कड़े इंतजाम के बीच होगी जुमे की नमाज, प्रशासन ने बनाई 46 संदिग्धों की सूची